A
Hindi News टेक न्यूज़ Ayodhya Ram Mandir: कभी प्रसाद के नाम पर, कभी VIP दर्शन के नाम पर, तो कभी दान के नाम हो रही ठगी, जानें कैसे बचें

Ayodhya Ram Mandir: कभी प्रसाद के नाम पर, कभी VIP दर्शन के नाम पर, तो कभी दान के नाम हो रही ठगी, जानें कैसे बचें

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के नाम पर साइबर अपराधी लोगों को ठग भी रहे हैं। फर्जी वेबसाइट्स का लिंक भेजकर लोगों का बैंक अकाउंट खाली किया जा रहा है। अगर, आप भी श्रीराम मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं, तो आपको भी साइबर अपराधियों और फर्जी लिंक से बचना होगा।

Ayodhya Ram Mandir, Scam- India TV Hindi Image Source : FILE अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए डोनेशन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर पूरी दुनिया की नजर है। अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के नाम पर साइबर अपराधी लोगों को ठग भी रहे हैं। फर्जी वेबसाइट्स का लिंक भेजकर लोगों का बैंक अकाउंट खाली किया जा रहा है। पिछले दिनों ही ऐसा ही एक मामला सामने आया है। अगर, आप भी श्रीराम मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं, तो आपको भी साइबर अपराधियों और फर्जी लिंक से बचना होगा। कई मामलों में साइबर अपराधी यूजर्स को फर्जी वेबसाइट का लिंक ई-मेल या मैसेज के जरिए भेज रहे हैं। आस्था के नाम पर दान करने वाले लोग अनजाने में साइबर अपराधियों के अकाउंट में पैसे भेज देते हैं। आइए, जानते हैं फर्जी लिंक और वेबसाइट से कैसे बचना चाहिए?

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी श्रीराम के नाम पर हो रही ठगी के बारे में बताया है। विनोद बंसल ने X पर पोस्ट शेयर करके बताया है,  'कभी VIP दर्शन तो कभी घर बैठे प्रसाद के नाम अनेकों विज्ञापन राम भक्तों को दिगभ्रमित कर, छल कपट का प्रयास कर रहे हैं। Amazon जैसी वेबसाइट पर भी इस तरह के अनेक विज्ञापन देखे जा रहे हैं! समाज को इनसे सावधान रहना होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने किसी को भी इन कामों के लिए अधिकृत नहीं किया है। किसी के झांसे में ना आऐं। इन वेबसाइट्स को भी ऐसे झूठे विज्ञापनों को अविलंब हटाना चाहिए अन्यथा, हम कानूनी कार्यवाही के लिए विवश होंगे।'

आपको बता दें कि अयोध्या श्रीराम मंदिर का निर्माण श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी दान करना चाहते हैं, तो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट (https://srjbtkshetra.org/) पर ही जाकर करें। इस ट्रस्ट को भारत सरकार ने बनाया है और यहां मिलने वाले दान से ही श्रीराम जन्मभूमि के निर्माण से लेकर देख-रेख आदि की जाएगी।

कैसे करें दान?

  • सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां डोनेशन सेक्शन में जाएं और डोनेट/डोनेट रिसिप्ट (डायरेक्ट डिपोजिट)/डोनेशन रिसिप्ट करेक्शन में से डोनेट वाला विकल्प चुनें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन करने के बाद आपको डोनेशन के कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें चेक, फंड ट्रांसफर और UPI शामिल है।
  • दिए गए अकाउंट डिटेल पर आप फंड ट्रांसफर और नाम पर चेक भेज सकते हैं।
  • UPI पेमेंट करने के लिए आपको स्कैनर मिलेगा, जिसे आप किसी भी पेमेंट ऐप से स्कैन करके दान कर सकते हैं।

फर्जी लिंक से कैसे बचें?

  • आपको SMS, वाट्सऐप, ई-मेल आदि के जरिए अगर कोई लिंक मिला है, तो उसे ओपन न करें।
  • गूगल सर्च करने पर आप आधिकारिक वेबसाइट (https://srjbtkshetra.org/) पर ही जाएं।
  • फर्जी लिंक या वेबसाइट https से शुरू नहीं होगा, जो दर्शाता है कि यह सिक्योर नहीं है।
  • अगर, आपको भी कोई SMS, वाट्सऐप मैसेज, ई-मेल के जरिए फर्जी लिंक भेजता है, तो इसे तुरंत रिपोर्ट करें।
  • साथ ही, अपने दोस्तों, परिवार के लोगों को भी ऐसे फर्जी लिंक से बचने के लिए कहें।

यह भी पढ़ें - गजब! चीनी कंपनी ने बनाई ऐसी बैटरी, 50 साल तक फोन नहीं करना पड़ेगा चार्ज