A
Hindi News टेक न्यूज़ 200MP कैमरा 512GB स्टोरेज के साथ 29 जून को लॉन्च होगा ASUS Zenfone 10, जानें कीमत

200MP कैमरा 512GB स्टोरेज के साथ 29 जून को लॉन्च होगा ASUS Zenfone 10, जानें कीमत

Asus zenfone 10 को कंपनी पांच अलग अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें यूजर्स को ब्लैक, रेड, व्हाइट, ग्रीन और ब्लू का ऑप्शन मिलेगा। यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने किसी स्मार्टफोन सीरीज में हरे रंग का स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है।

ASUS Zenfone 10, ASUS Zenfone 10 india, ASUS Zenfone 10 release date, ASUS Zenfone 10 price, ASUS Ze- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो गेमिंग लवर्स को यह स्मार्टफोन काफी पसंद आने वाला है।

ASUS Zenfone 10 Launch Date: स्मार्टफोन और लैपटॉप मेकर कंपनी आसुस अपना एक और स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। आसुस ने ASUS Zenfone 10 को मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। ASUS Zenfone 10 को कंपनी इस महीने की आखिरी सप्ताह को लॉन्च करेगी। ASUS Zenfone 10 में यूजर्स को 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

आसुस की तरफ से asus zenfone 10 एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है। लॉन्च इवेंट से पहले ही कंपनी ने इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। आसुस के इस स्मार्टफोन की मार्केट में पहले से मौजूद 200 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन Realme 11 Pro+ 5G  से सीधी टक्कर होगी। asus zenfone 10 में जबरदस्त गेमिंग फीचर भी मिलने वाले हैं। 

Asus zenfone 10 को कंपनी पांच अलग अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें यूजर्स को ब्लैक, रेड, व्हाइट, ग्रीन और ब्लू का ऑप्शन मिलेगा। यह पहली बार होगा जब कंपनी अपने किसी स्मार्टफोन सीरीज में हरे रंग का स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। asus zenfone 10 में LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा।

Asus zenfone 10 के फीचर्स

  1. Asus zenfone 10 एक पावर पैक स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें किलर फीचर्स मिलेंगे।
  2. इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5.9 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
  3. परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए कंपनी Asus zenfone 10 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 का प्रोसेसर देगी।
  4. 16GB रैम के साथ यूजर्स को 256GB और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे।
  5. Asus zenfone 10 आउट ऑफ द बॉक्स ZenUI 10  Android 13 पर रन करेगा।
  6. प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का होगा जिसमें OIS फीचर दिया जाएगा।
  7. कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 6E, ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Lenovo Legion Slim सीरीज के लैपटॉप हुए लॉन्च, गेमिंग लवर्स को मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें खूबियां