A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple के फोल्डेबल iPad में मिल सकती है 18.8 इंच का डिस्प्ले, जानें कब तक मार्केट में देगा दस्तक

Apple के फोल्डेबल iPad में मिल सकती है 18.8 इंच का डिस्प्ले, जानें कब तक मार्केट में देगा दस्तक

हाल ही में Apple के फोल्डेबल आईफोन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई थी। अब कंपनी के फोल्डेबल आईपैड को लेकर लीक्स सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक में खुलासा हुआ है कि कंपनी इन दिनों 18.8 इंच वाले फोल्डेबल आईपैड पर काम कर रही है।

Apple, Apple foldable, Apple iPad, Apple Foldable launch, apple ipad- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो Apple इन दिनों कई सारे डिवाइसेस पर काम कर रहा है।

Apple के फोल्डेबल आईफोन को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले यह सामने आया था कि कंपनी Foldable iPhone को अगले साल तक मार्केट में पेश कर सकती है। अभी फोल्डेबल आईफोन की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि अब Foldable iPad की भी खबरें सामने आने लगी हैं। लीक्स के मुताबिक एप्पल इस समय 18.8 इंच डिस्प्ले वाले फोल्डेबल आईपैड पर काम कर रहा है। 

लीक्स की मानें तो इस समय एप्पल Foldable iPad Pro पर काम कर रही है। इसका एक प्रोटोटाइप भी सामने आया है। प्रोटोटाइप से पता चलता है कि कंपनी इसमें अंडर डिस्प्ले फेस आईडी का फीचर दे सकती है। बता दें कि Apple के Foldable iPad के लेटेस्ट जानकारी फेमस टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की तरफ से लीक गई है।

अंडर डिस्प्ले फेस आईडी वाला पहला डिवाइस

बता दें कि अगर Apple लीक्स में सामने आए फीचर्स के साथ फोल्डेबल आईपैड को मार्केट में पेश करता है तो यह पहला डिवाइस होगा जिसमें अंडर डिस्प्ले फेस आईडी का फीचर मिलने वाला है। बता दें कि अंडर डिस्प्ले फेसआईडी की टेक्नोलॉजी मौजूदा समय में सिर्फ सैमसंग के पास है और अगर लीक्स सच होती हैं तो आने वाले समय में फोल्डेबल स्मार्टफोन के मार्केट में सैमसंग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

कंपनी की तरफ से अभी Foldable iPad को लेकर किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन लीक्स की मानें तो कंपनी इसे 2027 के अंत तक मार्केट में उतार सकती है। बता दें कि इस लीक से पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल में भी इसका खुलासा किया गया था कि Apple एक फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहा है जो छोटे साइज के लैपटॉप के तौर पर काम करेगा। खुलने पर इस डिवाइस के डिस्प्ले का साइज लगभग 19 इंच का होगा।

यह भी पढ़ें- Airtel लाया 365 दिन तक चलने वाला बेस्ट कॉलिंग प्लान, 2000 रुपये से कम है इसकी कीमत