iPhones at cheap Price: प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी एप्पल इस साल सितंबर के महीने में आईफोन 15 को लॉन्च कर सकती है। एप्पल हमेशा ही जब कोई नई सिरीज लाता है तो वह अपने करीब 3 साल पुराने मॉडल को डिस्कंटीन्यू कर देता है। ऐसे में अब जब नया आईफोन आने वाला है तो माना जा रहा है कि कंपनी iPhone 12 को बंद कर सकती है। अगर आप एप्पल फोन खरीदना चाहते हैं तो अभी iPhone 12 आपको सस्ते दाम में मिल सकता है।
आपको बता दें कि सितंबर में iPhone 15 की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी कुछ मॉडल्स के प्राइस में भी कटौती कर सकती है। जिन आईफोन्स के प्राइस में गिरावट आ सकती है उनमें iPhone 13 और iPhone 14 शामिल हैं। iPhone 12 खरीदने के लिए यह बेस्ट टाइम है। बता दें कि iPhone 12 को कंपनी Apple Store से हटा दिया है लेकिन इसे अभी भी एप्पल के ऑफिशियल पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकता है।
अभी बेचे जा रहे हैं ये आईफोन्स
बता दें कि एप्पल ने पहले ही iPhone 12 का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हालांकि अभी भी यह कुछ रिटेल स्टोर और रिफर्बिस्ड स्टोर पर उपलब्ध है। मौजूदा समय में एप्पल की तरफ से iPhone SE 2022, iPhone 12, iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone Pro और iPhone 14 Pro Max को बेचा जा रहा है। माना जा रहा है कि iPhone 15 को लॉन्च करने के साथ ही एप्पल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को बंद कर सकता है।
यह भी पढ़ें- जियो No Daily Limit Plan में दे रहा गजब की डील, एक दिन में यूज कर सकते हैं 25GB डेटा