A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple ने यूजर्स की कराई मौज, इन iPhone में मिलने लगा iOS 18, देखें पूरी लिस्ट

Apple ने यूजर्स की कराई मौज, इन iPhone में मिलने लगा iOS 18, देखें पूरी लिस्ट

Apple iOS 18 ग्लोबली रोल आउट हो गया है। आज यानी 16 सितंबर से दुनियाभर के करोड़ों iPhone यूजर्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलने लगा है। एप्पल ने इसे कुल 27 आईफोन मॉडल के लिए रिलीज किया है।

Apple iOS 18- India TV Hindi Image Source : APPLE Apple iOS 18

Apple ने अपना लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 रोल आउट कर दिया है। iPhone यूजर्स को यह अपडेट मिलने लगा है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को कई नए प्राइवेसी फीचर मिलेंगे। साथ ही, यूजर्स अपने आईफोन को अब पहले के मुकाबले और बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकेंगे। यही नहीं, कंपनी ने 9 सितंबर को आयोजित अपने Glowtime इवेंट में यह कंफर्म किया था कि iOS 18.1 अपडेट के साथ यूजर्स को Apple Intelligence भी फ्री अपग्रेड के साथ मिलने लगेगा।

 

16 सितंबर यानी आज से से दुनियाभर के 27 iPhone मॉडल में iOS 18 मिलने लगा है। नए iOS 18 में AI फीचर समेत कई और नए फीचर मिलने वाले हैं, जो आईफोन यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाएंगे। 2017 और उसके बाद लॉन्च हुए सभी iPhone में iOS 18 फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मिलने लगेगा। यही नहीं, एप्पल ने अपने Siri वॉइस असिस्टेंट को भी ऑपरेटिंग सिस्टम के इस नए वर्जन में अपग्रेड किया है। आइए, जानते हैं किन iPhone मॉडल में यह नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने लगा है...

Image Source : AppleiOS 18 compatible devices

इन 27 आईफोन में मिलने लगा iOS 18

  • iPhone SE (second generation or later)
  • iPhone XR
  • iPhone XS
  • iPhone XS Max
  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone 12
  • iPhone 12 mini
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 13
  • iPhone 13 mini
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 14
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 15
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max
  • iPhone 16
  • iPhone 16 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max

ऐसे करें अपडेट

iPhone यूजर्स इस नए iOS 18 को फ्री अपग्रेड के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यूजर को अपने आईफोन का डेटा बैकअप करना होगा। डेटा बैकअप पूरा होने पर यूजर्स फोन की सेटिंग्स में जाकर, General सेक्शन में जाएं और फिर Software Update में जाएं। नया अपडेट मिलते ही आपको यहां iOS 18 का अपडेट दिखने लगेगा। अपडेट उपलब्ध होने पर यूजर्स अपने आईफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट कर सकेंगे। हालांकि, एप्पल ने अपने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट फेजवाइज रोल आउट किया है। ऐसे में हो सकता है कि कुछ यूजर्स के लिए यह अपडेट फिलहाल उपलब्ध न हो। इन यूजर्स को अपडेट के लिए कुछ दिन का इंतजार करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें - Google ने करोड़ों Android यूजर्स की कराई मौज, जल्द मिलेगा iPhone वाला यह सेफ्टी फीचर