Apple ने भारत में MacBook Pro की नई जेनरेशन भारत में लॉन्च की है। Mac Event में कंपनी ने अपने सबसे दमदार लैपटॉप मॉडल को M4 सीरीज के नए दमदार चिपसेट - M4, M4 Pro और M4 Pro Max के साथ पेश किए हैं। यह नई लैपटॉप सीरीज दो स्क्रीन साइज - 14 इंच और 16 इंच में आती है। साथ ही, कंपनी ने M2 और M3 चिप वाले MacBook Air को 16GB रैम के साथ लॉन्च किया है।
MacBook Pro सीरीज की कीमत
Apple MacBook Pro के 14 इंच डिस्प्ले और M4 चिप वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 1,69,900 रुपये है। कंपनी ने अपने MacBook Pro सीरीज के बेस मॉडल में भी 16GB रैम देना शुरू कर दिया है। इसके 16 इंच डिस्प्ले और M4 Pro चिप वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2,49,900 रुपये है। Apple की यह प्रीमियम लैपटॉप सीरीज 8 नवंबर से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी इसकी खरीद पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
MacBook Pro 2024 के फीचर्स
MacBook Pro 2024 के M4 चिपसेट वाले लैपटॉप में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर मिलेगा। कंपनी ने इस लैपटॉप सीरीज में फास्ट चार्जिंग के लिए Thunderbolt 5 दिया है। इसमें 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है। इस लैपटॉप को 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। इसमें कंपनी ने M4 सीरीज का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया है। M4 वाले लैपटॉप में 16GB रैम मिलता है। वहीं, M4 Pro और M4 Pro Max वाले लैपटॉप में 24GB रैम दिया गया है।
एप्पल का यह लैपटॉप लेटेस्ट macOS Sequoia 15.1 के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ChatGPT LLM बेस्ड Apple Intelligence फीचर मिलता है। कंपनी ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के लिए न्यूरल इंजन फीचर दिया गया है। इसमें दिया गया Thunderbolt 5 पोर्ट 120Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम है। Apple ने इसके अलावा MacBook Air के M2 और M3 चिप वाले मॉडल में 16GB रैम दिया है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है।
यह भी पढ़ें - Oppo, Realme की राह पर Samsung, Apple को टक्कर देने की कर ली पूरी तैयारी