A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple का Logo सिर्फ शोऑफ के लिए नहीं है, मिनटों में कर देता है कई सारे काम

Apple का Logo सिर्फ शोऑफ के लिए नहीं है, मिनटों में कर देता है कई सारे काम

Apple Logo का इस्तेमाल अक्सर दिखावे के लिए करते हैं फिर चाहे वह आईफोन में हो या फिर मैकबुक जैसे लैपटॉप पर हो। अगर आपके पास आईफोन है तो बता दें कि एप्पल का लोगो सिर्फ शोऑफ के लिए नहीं है। इससे आप कई सारे कठिन काम को आसान बना सकते हैं।

Apple Logo Secret Feature, iPhone Update, Tech Tips, Phones, Services Software, iOS, Apple, iphone - India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो Apple iPhone के लोगों की मदद से आप कई सारे काम को आसानी से कर सकते हैं।

Apple का नाम और इसके Logo की पहचान दुनियाभर में है। एप्पल के डिवाइसेस का इस कदर क्रेज है कि इन्हें खरीदने के बाद अक्सर लोग इसके लोगो को दिखाते रहते हैं। आईफोन्स के साथ ऐसा आपको अक्सर देखने को मिलता है। दरअसल एप्पल के प्रोडक्ट प्रीमिमय कैटेगरी में आते हैं और ये इतने महंगे होते ही कि ये स्टेटस का सिंबल बन चुके हैं। यही वजह है कि आईफोन या फिर मैकबुक जैसे डिवाइसेस खरीदने का बाद इन्हें शोऑफ काफी ज्यादा करते हैं। 

अगर आपके पास आईफोन या फिर एप्पल का कोई दूसरा प्रोडक्ट है तो बता दें कि Apple Logo सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होता। अधिकांश यूजर्स को यह पता ही नहीं होता कि इससे कई सारे काम आसान बन जाते हैं। इसमें कई तरह के फीचर्स होते हैं जो कठिन काम को भी आसान बना सकते हैं। Apple Logo की मदद से आप अपने आईफोन के कई सारे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। 

Apple Logo करता है बहुत सारे काम

अगर आप भी अभी तक आईफोन में बने आधे सेव वाले लोगो को सिर्फ दिखावे के लिए इस्तेमाल कर रहे थे तो अब आपकी सोच बदलने वाली है। आपको बता दें एप्पल लोगों की मदद से आप अपने कैमरा को ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। आप इसकी मदद से आईफोन में फ्लैश लाइट जला सकते हैं, आप वॉइस रिकॉर्डिंग शुरू कर सकती है। फोन को म्यूट कर सकते है। इसके अलावा Apple logo को आप स्क्रीन को लॉक करने,नोटिफिकेशन के लिए और सीरी को कमांड देने के लिए सेट कर सकते हं। 

Apple Logo का काम

  1. एप्पल लोगों में कमांड सेट करने के लिए आईफोन में सेटिंग ऐप को ओपन करें।
  2. यहां कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आना होगा। 
  3. लिस्ट में आपको Accessibility पर क्लिक करना होगा। अब आपको कई ऑप्शन शो होंगे।
  4. आपको Physical and Moto में एक Touch का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
  5. आपको एक Back Tap का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें। 
  6. बैक टैप में आपको Double Tap और Triple Tap के दो ऑप्शन मिलेंगे। 
  7. इसमें सेट करने के लिए आपके सामने कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। 

ऐसे होगा इस्तेमाल

अगर आपने डबल टैप में कैमरा ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो Apple Logo पर दो बार टैप करते ही आपके आईफोन का कैमरा ऑन हो जाएगा। आप इसकी मदद से फोटो को क्लिक भी कर सकते हैं। अगर आपने ट्रिपल टैप में स्क्रीनशॉट सेलेक्ट किया है तो तीन बार टैप करते ही आपका आईफोन स्क्रीनशॉट ले लेगा। इस तरह आप एप्पल लोगो पर सेटिंग करके अपने कई सारे काम को आसान बना सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- OnePlus 11R 256GB की कीमत में बड़ी गिरावट, पहली बार सस्ते में खरीदारी का है शानदार मौका