A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple की बढ़ी मुश्किलें, दुनिया के इस बड़े मार्केट में गिरी गई iPhone की बिक्री

Apple की बढ़ी मुश्किलें, दुनिया के इस बड़े मार्केट में गिरी गई iPhone की बिक्री

आईफोन एक प्रीमियम स्मार्टफोन है। दुनियाभर के मार्केट में आईफोन्स की बड़ी डिमांड रहती है हालांकि अब टेक जायंट ऐपल को एक बड़ा झटका लगा है। Apple के एक बड़े मार्केट में प्रीमियम आईफोन्स की सेल में बड़ी गिरावट आ चुकी है। कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के कोशिशें भी शुरू कर दी हैं।

smartphone, Apple, Apple Sales, Apple News, Apple China, Apple China Dispute- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो दुनिया के कुछ मार्केट्स में आईफोन की सेल में आई गिरावट।

दुनियाभर की टेक दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर गिनी जाने वाली कंपनी Apple को इन दिनों कुछ देशों में अलग-अलग तरह की समस्याओं में घिरी हुई है। अब कंपनी को दुनिया के अपने एक बड़े मार्केट में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। Apple के लिए चीन किसी समय में दुनिया के सबसे बड़े मार्केट में से एक था और यह बिक्री का भी एक बड़ा जरिया था लेकिन अब यहां भी कंपनी को अब बड़ी समस्या फेस करनी पड़ रही है। 

आपको बता दें कि चीन में Apple iPhones की सेल में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। टेक जायंट के लिए यह एक बड़ी मुश्किल समस्या बन चुकी है। चीन में आईफोन्स की बिक्री कम होने के पीछे एक बड़ा कारण Huawei जैसी दिग्गज कंपिनियों की तरफ से टक्कर मिलना है। 

आईफोन की बिक्री में आई गिरावट

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक एनालिस्ट में यह बताया गया कि 2024 दिसंबर में चीन के मार्केट में आईफोन्स की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 12% कम रही। कई लोगों का यह भी मानना है कि ऐपल ने जो iPhone 16 नई सीरीज लॉन्च की है उसमें फीचर्स और डिजाइन में ज्यादा बदलाव न होने की वजह से भी सेल में कमी आई है। इंडस्ट्री से जुड़े एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने बताया कि कंपनी ने इस साल अपने मैन्युफैक्चरिंग योजना को भी देश में काफी सतर्क रखा है यह भी बिक्री में गिरावट की एक बड़ी वजह हो सकता है। 

बिक्री बढ़ाने की कोशिश में लगी कंपनी

आपको बता दें कि कंपनी तरफ से चीन में बिक्री बढ़ाने की कोशिशें भी की जा रही हैं। कंपनी इसके लिए नए नए ऑफर्स भी पेश कर रही है। ऐपल ने हाल ही में चीन के मार्केट में आईफोन्स की बिक्री बढ़ाने के लिए करीब 69 डॉल का डिस्काउंट भी ऑफर किया था। पिछले कुछ समय में चीन में इन्फ्लेशन में भी बढ़ोतरी देखी गई है और इस वजह से अब कंज्यूमर्स खर्म में भी सतर्कता बरत रहे हैं। 

आपको बता दें कि चीन के मार्केट में पिछले कुछ समय में Huawei ने कुछ शानदार स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। Huawei Phones ने लोगों का ध्यान जमकर अपनी तरफ खींचा है। इतना ही नहीं Huawei ने मार्केट में पकड़ बनाए रखने के लिए अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के दाम में भी कटौती की है। चीन के मार्केट में पिछले तिमाही में Huawei की ग्रोथ काफी तेजी से हुई है। 

यह भी पढ़ें- Flipkart Sale: 7000 रुपये में Smart TV खरीदने का शानदार मौका, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर