A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple फैंस का इंतजार खत्म, आज से नए iPhone 16 की सेल शुरू, 10 मिनट में होगी डिलीवरी

Apple फैंस का इंतजार खत्म, आज से नए iPhone 16 की सेल शुरू, 10 मिनट में होगी डिलीवरी

iPhone 16 के सभी मॉडल की सेल आज यानी 20 सितंबर से भारत समेत 58 देशों में शुरू हो रही है। एप्पल की यह नई आईफोन सीरीज पिछले दिनों लॉन्च हुई है। एप्पल फैंस को 10 मिनट में नए iPhone 16 की डिलीवरी दी जा रही है।

iPhone 16- India TV Hindi Image Source : FILE iPhone 16

Apple फैंस का इंतजार आज खत्म हो रहा है। नए लॉन्च हुए iPhone 16 के सभी मॉडल की सेल भारत में शुरू हो रही है। पिछले सप्ताह 13 सितंबर से यूजर्स नए वाले आईफोन को प्री-ऑर्डर कर रहे हैं। दिल्ली और मुंबई के एप्पल के आधिकारिक स्टोर के अलावा कंपनी की वेबसाइट और प्रेफर्ड पार्टनर के प्लेटफॉर्म पर नई iPhone 16 सीरीज खरीदी जा सकती है। एप्पल ने नई आईफोन 16 सीरीज को 9 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया है। आज से यह सीरीज भारत समेत 58 देशों में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

10 मिनट में होगी डिलीवरी

iPhone 16 के लिए ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Bigbasket ने Tata Croma के साथ साझेदारी की है। यूजर्स बिग बास्केट के इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में जाकर नई आईफोन सीरीज खरीद सकते हैं। कंपनी महज 10 मिनट में iPhone 16 की डिलीवरी का वादा कर रही है। हालांकि, बिग बास्केट की यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरू में उपलब्ध है।

iPhone 16 की कीमत और ऑफर

Apple के नए iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। वहीं, iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है।

एप्पल अपनी नई iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल की खरीद पर 5000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। यह ऑफर अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर दिया जाएगा। साथ ही, कंपनी कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही है।

दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों को Apple Store से नए आईफोन मॉडल खरीदने पर स्टोर पिकअप के साथ-साथ होम डिलीवरी दोनों ऑफर की जाएगी। वहीं, अन्य शहरों में Apple के नए आईफोन प्रेफर्ड पार्टनर की तरफ से ऑफलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

iPhone 16 सीरीज के फीचर्स

नई आईफोन 16 सीरीज में एप्पल ने कई तरह के अपग्रेड किए हैं। iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों बेस मॉडल के डिजाइन और कैमरा में बदलाव देखने को मिलता है। वहीं, दोनों प्रो मॉडल में बड़ी बैटरी के साथ नया A18 Pro Bionic चिप मिलेगा। इस साल लॉन्च हुए सभी आईफोन 16 मॉडल में एप्पल इंटेलिजेंस (AI) फीचर का सपोर्ट मिलेगा। ये नए iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

यह भी पढ़ें - YouTube में कर लें ये छोटी सेटिंग, नहीं दिखेंगे एडल्ट कॉन्टेंट, हिस्ट्री भी होगी गायब