A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhone के पूरे हुए 17 साल, Apple ने हर साल मचाया भौकाल

iPhone के पूरे हुए 17 साल, Apple ने हर साल मचाया भौकाल

Apple ने पिछले 17 साल से अपने हर iPhone में कुछ नया किया है। एप्पल के अब तक लॉन्च हुए किस iPhone मॉडल में क्या-क्या बड़े अपग्रेड हुए हैं, आइए जानते हैं...

iPhone 16 Launch- India TV Hindi Image Source : FILE iPhone 16

Apple iPhone 16 सीरीज आज यानी 9 सितंबर 2024 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। एप्पल ने पिछले 17 साल में अपने कई आईफोन मॉडल दुनियाभर में उतारे हैं। हर साल एप्पल अपने नए iPhone मॉडल को नए अपग्रेड के साथ लॉन्च करता है। 2007 में लॉन्च हुए पहले iPhone से लेकर पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 सीरीज तक कंपनी ने अपने हर मॉडल में कुछ न कुछ नया फीचर जोड़ा है। आइए, जानते हैं पिछले 17 साल  में iPhone के हर मॉडल में क्या-क्या नए अपग्रेड्स देखने को मिले हैं

हर मॉडल में हुए बड़े अपग्रेड

  • Apple ने अपना पहला iPhone आज से 17 साल पहले 29 जून 2007 को लॉन्च किया था। यह 2G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता था।
  • पहले जेनरेशन के बाद iPhone 3G लॉन्च हुआ था, जो 3G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आने वाला पहला आईफोन था। कंपनी ने अगले दो साल तक आईफोन में कोई मेजर अपग्रेड नहीं किया।
  • 7 जून 2010 को लॉन्च हुए iPhone 4 में कंपनी ने बड़ा अपग्रेड करते हुए इसके बॉडी में स्टेनलेस फ्रेम का इस्तेमाल किया था।
  • कंपनी ने उसे दुनिया का सबसे पतला iPhone बताया था। इसमें एप्पल का कस्टम डिजाइन्ड चिप यूज हुआ था।
  • iPhone 4s में कंपनी ने पहली बार Siri का यूज किया था। यह आईफोन 4 अक्टूबर 2011 को लॉन्च हुआ था।
  • iPhone 5s और iPhone 5c के साथ एप्पल ने पहली बार टच आईडी का इस्तेमाल किया था। ये दोनों फोन 10 सितंबर 2013 को लॉन्च हुए थे।
  • सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone 6 सीरीज को 9 सितंबर 2015 में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में पहली बार 12MP का कैमरा इस्तेमाल किया गया था।
  • iPhone 7 सीरीज में कंपनी ने पहली बार IP67 सर्टिफाइड वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट का यूज किया था। यह दुनिया का पहला आईफोन था, जो पानी में डूबने से भी खराब नहीं होता था। यह iPhone 7 सितंबर 2016 को लॉन्च हुआ था।
  • iPhone 8 सीरीज को 12 सितंबर 2017 को लॉन्च किया गया था। एप्पल ने इस आईफोन के सभी मॉडल में पहली बार ग्लास पैनल और वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल किया था।
  • iPhone X सीरीज को 12 सितंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। यह पहली आईफोन सीरीज थी जिसमें लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, बेजललेस डिजाइन और स्मार्ट HDR फोटोग्राफी कैमरा का यूज किया गया था। यही नहीं, OLED पैनल के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला मॉडल था।
  • iPhone 11 को कंपनी ने 10 सितंबर 2019 को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया था। साथ ही, यह अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ लॉन्च होने वाला पहला मॉडल था।
  • iPhone 12 कंपनी का पहला आईफोन था, जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस आईफोन सीरीज को 13 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था।
  • 14 सितंबर 2021 को लॉन्च हुए iPhone 13 सीरीज में कंपनी ने पहली बार 120Hz रिफ्रेश रेट वाले प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया था।
  • iPhone 14 को 7 सितंबर 2022 को लॉन्च किया था। यह पहली iPhone सीरीज थी, जिसमें डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले दिया गया। कंपनी ने इस सीरीज के प्रो मॉडल से बेजल को पूरी तरह से हटा दिया था।
  • iPhone 15 सीरीज को पिछले साल 12 सितंबर 2023 को लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के प्रो मॉडल में कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम का यूज किया था। इसके अलावा यह USB Type C सीरीज के साथ पेश हुआ है। इसमें 48MP का कैमरा समेत एक्शन बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं।