A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple की बढ़ेगी मुश्किलें, EU लगाने वाला है भारी जुर्माना, यह है मामला

Apple की बढ़ेगी मुश्किलें, EU लगाने वाला है भारी जुर्माना, यह है मामला

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में से एक Apple पर यूरोपीय यूनियन ने भारी जुर्माना लगाने की तैयारी कर ली है। भारी जुर्माना लगाए जाने की वजह से एप्पल की मुश्किलें बढ़ सकती है। कंपनी पर यूरोपीय यूनियन के नए नियम के उल्लंघन का आरोप है।

Apple, EU, DMA- India TV Hindi Image Source : FILE Apple पर लगने वाला है भारी जुर्माना

Apple की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। यूरोपीय यूनियन (EU) जल्द ही टेक कंपनी पर नए कानून डिजिटल मार्केटिंग ऐक्ट के उल्लंघन की वजह से लगाने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो एप्पल पहली कंपनी होगी, जिस पर DMA (डिजिटल मार्केटिंग ऐक्ट) के उल्लंघन का जुर्माना लगाया जाएगा। एप्पल पर कितना जुर्माना लगाया जाएगा, इसके बारे में आने वाले सप्ताह में जानकारी सामने आ सकती है।

लगने वाला है भारी जुर्माना

Financial Times की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय यूनियन का लगता है कि एप्पल ने नए डिजिटल मार्केटिंग ऐक्ट का पूरी तरह से पालन नहीं किया है। हालांकि, टेक कंपनी ने इस साल जनवरी में डिजिटल मार्केटिंग ऐक्ट के कंप्लायेंस के साथ iOS 17.4 का नया अपडेट जारी किया था, जिसमें एप्पल के ऐप स्टोर के कमीशन को काफी कम किया गया था। वहीं, जनवरी में एप्पल ने इस नए नियम के मुताबिक, कई बदलाव भी किए थे, जिनमें ऐप मार्केटप्लेस की जरूरतों को रिवाइज करना भी शामिल था। वहीं, कंपनी ने फी स्ट्रक्चर, वेब डिस्ट्रीब्यूशन समेत कई चीजों में बदलाव करने का ऐलान किया था।

कंपनी पर मनमानी का आरोप

हालांकि, यूरोपीय यूनियन का मानना है कि एप्पल अभी भी कई चीजों में अपनी मनमानी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय यूनियन को लगता है कि कंपनी ऐप डेवलपर्स को ऐप स्टोर से बाहर कुछ भी करने की आजादी नहीं दे रही है। अगर, यूरोपीय यूनियन कंपनी पर जुर्माना की घोषणा करेगा तो नियम के मुताबिक, एप्पल को अपनी ग्लोबल एवरेज डेली अर्निंग का 5 प्रतिशत तक फाइन देना होगा, जो 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है। भारतीय करेंसी में इसे कन्वर्ट करें तो यह करीब 8,300 करोड़ रुपये के करीब होगा।

एप्पल के पास सुधार का मौका

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो इस मामले से संबंधित तीन लोगों ने बताया कि यूरोपीय यूनियन को एप्पल के खिलाफ शुरुआती शिकायत मिली है। एप्पल अगर चाहे तो बदलाव करके जुर्माने से बच सकता है। वहीं, एप्पल का कहना है कि कंपनी ने डिजिटल मार्केटिंग ऐक्ट के नियमों का पालन करने के लिए अपनी पॉलिसी में कई बदलाव कर दिए हैं और उन्हें भरोसा है कि उनके प्लान DMA के अनुरूप ही हैं।