A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple ने यूजर्स को दिया झटका, अब भारत में नहीं मिलेंगे ये तीन लोकप्रिय आईफोन

Apple ने यूजर्स को दिया झटका, अब भारत में नहीं मिलेंगे ये तीन लोकप्रिय आईफोन

Apple ने करोड़ों भारतीय यूजर्स को झटका देते हुए अपने तीन लोकप्रिय आईफोन मॉडल को भारत में बंद कर दिया है। इन तीनों मॉडल को कंपनी ने अपने आधिकारिक एप्पल स्टोर से हटा लिया है। iPhone 16e के लॉन्च के बाद कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है।

apple iphone 14, iphone 13, iphone SE 3- India TV Hindi Image Source : FILE आईफोन 14

Apple ने नए iPhone 16e के लॉन्च होते ही भारत के एप्पल स्टोर से अपने तीन लोकप्रिय आईफोन मॉडल को हटा दिया है। एप्पल के इन आईफोन की यूजर्स के बीच अच्छी डिमांड थी। एप्पल ने पिछले साल सितंबर में नई iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान भी अपने कई आईफोन मॉडल को एप्पल स्टोर से हटाया था, जिनमें iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 13 शामिल थे। इन तीनों आईफोन मॉडल के अलावा एप्पल ने अब तीन और आईफोन मॉडल को बंद करने का फैसला किया है।

बंद हुए ये तीन आईफोन

iPhone 16e को 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 का अपग्रेड मॉडल कहा जा रहा है। कंपनी का यह लेटेस्ट आईफोन SE मॉडल के मुकाबले बड़े अपग्रेड के साथ आता है। इसमें पहली बार FaceID का यूज किया गया है। साथ ही, यह आईफोन लेटेस्ट A18 Bionic चिप और इन-हाउस 5G मॉडल के साथ आता है। एप्पल ने अपने एप्पल स्टोर से 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 को हटा दिया है। हालांकि, यह आईफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या अन्य रिटेल स्टोर पर स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेगा।

इसके अलावा एप्पल ने 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी अपने आधिकारिक एप्पल स्टोर से हटा दिया है। एप्पल के ऑनलाइन एप्पल स्टोर पर ये दोनों मॉडल भी अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, यूजर्स इन्हें Amazon, Flipkart या फिर अन्य किसी रिटेल स्टोर से स्टॉक खत्म होने तक खरीद सकते हैं।

iPhone 16e के फीचर्स

iPhone 16e में लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ-साथ iOS 18 मिलता है, जिसके साथ यूजर्स को Apple Intelligence फीचर भी मिलता है। एप्पल का यह आईफोन 48MP के सिंगल रियर कैमरे के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा। एप्पल ने दावा किया है कि कंपनी ने इस लेटेस्ट आईफोन की बैटरी को इंप्रूव किया है। यह आईफोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy A26 5G का इंतजार खत्म! इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च