नई दिल्ली: दिग्गज कंपनी एप्पल अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। अगर आप एक एपल एयरपोड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। एयरपोड्स को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने एयरपोड्स में एक बड़ा बदलाव कर सकती है। एप्पल इस साल के अंत तक अपने यूजर्स के लिए एयरपोड्स में एक नया फीचर ऐड कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी यूजर्स को सेकंड जेनरेशन एयरपॉड्स में चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दे सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी यह डिवाइस फर्स्ट जेनेरेशन AirPods Pro के सक्सेसर के रूप में लॉन्च कर सकती है। एप्पल ने 2019 में यूजर्स के लिए फर्स्ट जेनेरेशन एयरपॉड्स प्रो को मार्केट में उतारा था। कंपनी नए वर्जन में वर्तमान मॉडल से कई अलग फीचर दे सकती है।
माना जा रहा है कि कंपनी इस साल सितंबर में आईफोन 15 के लॉन्च के दौरान एयरपोड्स प्रो सेकंड जेनेरशन को लॉन्च करने की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि एप्पल बल्क में एयरपोड्स प्रो सेकंड जेनेरेशन का प्रोडक्शन कर रही है।
अगर एप्पल एयरपोड्स प्रो सेकंड जेनेरेशन मे टाइप सी चार्जिंग पोर्ट देता है तो इससे यूजर्स को काफी फायदा मिल सकेगा। यूजर्स अपने दूसरे चार्जर से एयरपोड्स को चार्ज कर सकेंगे। इससे पहले एप्पल ने एयरपोड्स के फर्स्ट जेनेरेशन में भी बदलाव किया था। तब कंपनी ने इसमें मैगसेफ से चार्ज होने का फीचर ऐड किया था।
यह भी पढ़ें- Upcoming Phones : अप्रैल में लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, कैमरा से लेकर गेमिंग हर सेगमेंट होगा धमाल