pple Store Award 2023: टेक जायंट एप्पल की तरफ से साल 2023 के बेस्ट ऐप्स का ऐलान किया गया है। कंपनी ने अपने ऐप्स स्टोर पर मौजूद बेस्ट ऐप्स के साथ साथ बेस्ट गेमिंग ऐप्स का ऐलान किया है। एप्पल ने हजारों ऐप्स में से उन 14 ऐप्स को निकाला है जिनकी मदद से यूजर्स को अपनी क्रिएटिविटी को इनहैंस करने में मदद मिली। फंक्शन के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ऐप स्टोर डेवलपर की जमकर प्रशंसा की।
Apple Store Award 2023 के दौरान कंपनी ने आईफोन, आईपैड और आईमैक के लिए बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी की। बता दें कि इस साल बेस्ट ऐप्स में एआई जनरेटिव ऐप्स की भूमिका काफी ज्यादा रही। कंपनी ने ऐप स्टोर अवार्ड विनर्स को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है।
ये हैं एप्पल की बेस्ट ऐप्स
- आईपैड ऐप ऑफ द ईयर- Prêt-à-Makeup
- आईफोन ऐप ऑफ द ईयर- AllTrails
- एपल टीवी ऐप ऑफ द ईयर-MUBI
- मैक ऐप ऑफ द ईयर- Photomator
- एपल वॉच ऐप ऑफ द ईयर-SmartGym
गेम विनर्स ऐप्लिकेशन
- आईफोन गेम ऑफ द ईयर- Honkai: Star Rail
- आईपैड गेम ऑफ द ईयर- Lost in Play
- Apple Arcade गेम ऐप ऑफ द ईयर-Hello Kitty Island Adventure
- मैक गेम ऑफ द ईयर- Lies of P
आईफोन यूजर के लिए AllTrails बना बेस्ट ऐप
AllTrails ऐप को आईफोन का बेस्ट ऐप चुना गया। आपको बता दें कि यह एक आउडोर गाइट ऐप्लिकेशन है। यह GPS, Hiking और Biking Trail मैप्स ऐप है। यह काफी हद तक गूगल मैप्स की तरह काम करता है।
Honkai: Star Rail बना आईफोन गेम ऑफ द ईयर बना
Honkai: Star Rail को बेस्ट गेमिंग ऐप में शामिल किया गया। यह गेमिंग ऐप गैलेक्सी ट्रैवलिंग से जुड़ा गेम है। इस गेम के साथ गेमर को नई सभ्यताओं से रूबरू होने का मौका मिलता है। इसमें गेमर्स को नए फ्रेंड्स से मिलने का एक्सपीरियंस मिलता है।
यह भी पढ़ें- 1st December 2023: आज से लागू होंगे सिम खरीदने-बेचने के नए नियम, ये काम करने होंगे जरूरी