A
Hindi News टेक न्यूज़ 16 सितंबर से बदल जाएंगे आपके iPhone, मिलने वाला है अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

16 सितंबर से बदल जाएंगे आपके iPhone, मिलने वाला है अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

Apple ने iPhone 16 की लॉन्चिंग के साथ अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 रोल आउट करने की घोषणा की है। 16 सितंबर से एप्पल के 27 iPhone मॉडल में यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने लगेगा।

iOS 18 Update- India TV Hindi Image Source : FILE iOS 18 Update

Apple ने अपने कल आयोजित हुए Glowtime Event में नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी Watch Series 10 और Watch Ultra 2 को भी ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। भारत में नई आईफोन सीरीज को 20 सितंबर से कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदे जा सकेंगे। इस इवेंट में एप्पल ने Apple Intelligence पर बेस्ड iOS 18 के रिलीज डेट की भी घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि 16 सितंबर से दुनियाभर के 27 iPhone मॉडल में iOS 18 मिलने लगेगा। नए iOS 18 में AI फीचर समेत कई और नए फीचर मिलेंगे, जो आईफोन यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाएंगे।

कंपनी ने बताया कि 16 सितंबर से 2017 और उसके बाद लॉन्च हुए सभी iPhone में iOS 18 फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मिलने लगेगा। हालांकि, यूजर्स को Apple Intelligence यूज करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी इस AI फीचर को iOS 18.1 के साथ रोल आउट करेगी। iOS 18 बीटा वर्जन फिलहाल उपलब्ध है, जिसमें यूजर्स कंपनी के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलने वाले फीचर्स को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। 16 सितंबर को इसका स्टेबल वर्जन जारी किया जाएगा।

16 सितंबर से बदल जाएंगे ये iPhone

  • iPhone SE (second generation or later)
  • iPhone XR
  • iPhone XS
  • iPhone XS Max
  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone 12
  • iPhone 12 mini
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 13
  • iPhone 13 mini
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 14
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 15
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max
  • iPhone 16
  • iPhone 16 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max

इन डिवाइस में मिलेगा Apple Intelligence

यूजर्स को Apple Intelligence भी फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मिलने लगेगा। इसका मतलब है कि एप्पल इंटेलिजेंस यूज करने के लिए यूजर्स को अलग से खर्च नहीं करना होगा। iPhone के अलावा iPad और Mac यूजर्स को भी अगले अपडेट के साथ Apple Intelligence मिलेगा। हालांकि, Apple Intelligence कम्पैटिबल डिवाइस की बात करें तो iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में ही यह AI फीचर काम करेगा। इसके अलावा M1 चिप या इसके बाद के चिप वाले iPad और Mac में ही एप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें - iPhone 16 लॉन्च होते ही Apple ने यूजर्स को दिया झटका, बंद किए ये तीन आईफोन मॉडल