A
Hindi News टेक न्यूज़ Airtel या Jio, जानें पोस्टपेड में कौन है बेहतर, किसके पास है सबसे सस्ता प्लान?

Airtel या Jio, जानें पोस्टपेड में कौन है बेहतर, किसके पास है सबसे सस्ता प्लान?

एयरटेल और रिलायंस जियो के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। जियो और एयरटेल दोनों ही प्रीपेड के साथ-साथ पोस्टपेड के कई सारे ऑप्शन्स भी देते हैं। आइए आपको बताते हैं कि रिलायंस जियो और एयरटेल में से किसके पास सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान मौजूद है।

Jio vs Airtel, Airtel News, Jio News, Jio, Airtel, Tech news, Airtel Plan, Recharge- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो एयरटेल और जियो के पास पोस्टपेड सेगमेंट में भी कई सारे प्लान्स मौजूद हैं।

रिलायंस जियो और एयरटेल देश की दो दिग्गज टेलिकॉम कंपनियां हैं। जियो के पास इस समय करीब 49 करोड़ यूजर बेस है जबकि वहीं एयरटेल के पास करीब 40 करोड़ का यूजर बेस है। दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को कई तरह के प्लान्स ऑफर करती हैं। जियो और एयरटेल दोनों के ही पास प्रीपेड प्लान्स के साथ साथ पोस्टपेड प्लान्स भी मौजूद हैं। 

अगर आप महंगे प्रीपेड प्लान्स से थक चुके हैं और पोस्टपेड की तरफ जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जियो या फिर एयरटेल किसके पास सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान मौजूद है। दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को पोस्टपेड प्लान में कई तरह की सुविधाएं ऑफर करती हैं। 

जियो-एयरटेल का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान

Airtel का सस्ता प्लान

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो अपने प्रीपेड कनेक्शन को पोस्टपेड में शिफ्ट करना चाहते हैं तो आपको पहले प्लान की जानकारी कर लेना चाहिए। एयरटेल के पास पोस्टपेड सेगमेंट में सबसे सस्ता प्लान 449 रुपये का है। इस प्लान में कंपनी एक महीने के लिए ग्राहकों को 50GB डेटा ऑफर करती है। मतलब डेटा के मामले में यह एक महीने वाले प्रीपेड प्लान से कहीं बेहतर है।

 इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जाती है। इसके साथ ही आपको इसमें 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो इस पोस्टपेड प्लान के साथ आपको एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 

Jio का चीपेस्ट पोस्टपेड प्लान

अगर हम जियो के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की बात करें तो इसमें आपको 349 रुपये का ऑप्शन मिलता है। जियो अपने इस पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को एक महीने के लिए 30GB डेटा ऑफर करता है। इस प्लान के साथ में आपको सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती है। प्रीपेड की ही तरह इस प्लान में भी आपको डेली 100 SMS मिलते हैं। 

इस पोस्टपेड प्लान में आपको अनलिमटेड 5G डेटा भी मिलता है। इसके साथ ही प्रीपेड की तरह इसमें भी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Jio ने दूर कर दी बड़ी टेंशन, कंपनी सस्ते रिचार्ज प्लान में देगी एक्स्ट्रा डेटा