बेहतर कनेक्टिविटी और फास्ट इंटरनेट की बात हो और एयरटेल का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। करीब 38 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी समय समय पर नए ऑफर्स के साथ नए नए प्लान्स पेश करती रहती है। Airtel ने अब अपने ग्राहकों के लिए दो नए धांसू प्लान्स पेश किए हैं।
आपको बता दें कि एयरटेल ने 2 नए प्लान्स को लॉन्च करने के साथ ही अपने एक प्लान में बड़ा बदलाव भी किया है। कंपनी ने 39 और 49 रुपये के दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं जबकि वहीं अपने 99 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत को घटा दिया है। Airtel ने अपने 99 रुपये वाले प्लान की कीमत में 20 रुपये की कटौती की है। अब यह प्लान 79 रुपये का मिलेगा।
Airtel का 39 रुपये का प्लान
एयरटेल का यह नया प्लान एक डेटा पैक प्लान है। अगर आपको अपने काम के लिए अधिक इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ती है तो यह प्लान खूब भाने वाला है। 39 रुपये प्लान में एयरटेल ग्राहकों को 1 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है।
Airtel का 49 रुपये का प्लान
एयरटेल का यह प्लान भी एक डेटा पैक प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ हीयह प्लान भी अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। एयरटेल इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए प्लस विंग प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है।
Airtel का 79 रुपये का प्लान
एयरटेल इस प्लान में भी ग्राहकों को डेटा बेनिफिट्स ऑफर करता है। इस प्लान में यूजर्स को दो दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आप दो दिन तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका रेगुलर डेली डेटा लिमिट से काम नहीं चल पाता तो ऐसी कंडीशन में आप एयरटेल का ये प्लान ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 में मिल रहा 50 हजार रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट, Flipkart में बस पूरी करनी होगी ये शर्त