A
Hindi News टेक न्यूज़ Airtel और Amazon आए साथ, इस सस्ते प्लान में फ्री मिलेंगे 350 लाइव TV चैनल्स और Prime Video

Airtel और Amazon आए साथ, इस सस्ते प्लान में फ्री मिलेंगे 350 लाइव TV चैनल्स और Prime Video

Airtel Digital TV यूजर्स के लिए कंपनी ने एक सस्ता प्लान पेश किया है, जिसमें 350 लाइव टीवी चैनल्स के साथ-साथ Amazon Prime Video का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यूजर्स अपने पुराने टीवी में भी OTT एक्सेस कर पाएंगे।

Airtel Digital TV- India TV Hindi Image Source : FILE Airtel Digital TV

Airtel और Amazon ने मिलकर एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है। सेट टॉप बॉक्स रखने वाले डिजिटल टीवी यूजर्स को इसका बड़ा फायदा मिलने वाला है। इस प्लान में यूजर्स को 350 लाइव टीवी चैनल के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यूजर्स अपने पसंदीदा वेब सीरीज और मूवीज को प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे। इसके अलावा यूजर्स को अमेजम प्राइम में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स जैसे कि फ्री वन डे डिलीवरी और सेल का अर्ली एक्सेस, अमेजन म्यूजिक आदि का भी लाभ मिलेगा।

अल्टिमेट एंड अमेजन प्राइम लाइट प्लान

Airtel Digital TV और Amazon का यह प्लान 'अल्टिमेट एंड अमेजन प्राइम लाइट' के नाम से आया है। इसमें यूजर्स को HD और SD लाइव टीवी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा। इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 521 रुपये से शुरू होती है। यूजर्स अपने हिसाब से मंथली या फिर हाफ ईयरली सब्सक्रिप्शन का चुनाव कर सकते हैं। 

30 दिन वाले प्लान में यूजर्स को हिन्दी अल्टीमेट और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 30 दिनों यानी एक महीने के लिए मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 180 दिन यानी 6 महीने वाला भी एक प्लान पेश किया है, जिसमें 180 दिन के लिए हिन्दी अल्टीमेट चैनल पैक और अमेजन प्राइम वीडियो मिलेगा। इस प्लान की कीमत 2,288 रुपये है।

350 लाइव टीवी चैनल

इस प्लान की डिटेल्स Airtel Thanks ऐप के जरिए मिल जाएगी। हिन्दी अल्टीमेट पैक में मिलने वाले सभी 350 HD और SD चैनल्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। इसमें यूजर्स को एंटरटेनमेंट, न्यूज, म्यूजिक, स्पोर्ट्स, मूवीज आदि जिनर्स के चैनल्स का बुके मिलेगा। इस प्लान को एक्सेस करने के लिए यूजर्स के पास लेटेस्ट Airtel Xstream Box होना चाहिए, जिसके जरिए यूजर्स को लाइव टीवी चैनल्स के साथ-साथ OTT भी मिलेगा।

इस प्लान की खास बात यह है कि आप अपने डिजिटल टीवी के साथ-साथ मोबाइल में भी Amazon Prime Video का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी इसमें दो डिवाइस के लिए अमेजन प्राइम का एक्सेस ऑफर कर रही है। एयरटेल डिजिटल टीवी का यह प्लान Tata Play और Dish TV के लिए चुनौती पेश करेगा। साथ ही, OTT पर मूव हो रहे यूजर्स को डिजिटल टीवी के साथ जुड़े रहने के लिए बाध्य करेगा।

यह भी पढ़ें - 6G का इंतजार हुआ खत्म! Ericsson ने बता दिया कब होगा लॉन्च, 5G एडवांस्ड की हो गई तैयारी