A
Hindi News टेक न्यूज़ Air Pollution की टेंशन खत्म करेंगे ये सस्ते एयर प्यूरीफायर, यहां मिल रही बेस्ट डील

Air Pollution की टेंशन खत्म करेंगे ये सस्ते एयर प्यूरीफायर, यहां मिल रही बेस्ट डील

Cheapest Air Purifier: दिल्ली और आस पास के शहरों में बढ़ता Air Pollution जानलेवा साबित हो रहा है। यह वायु प्रदूषण केवल सड़कों और खुली जगहों तक ही सीमित नहीं है। घरों के अंदर भी यह लोगों सांसे फुला रहा है। ऐसे में एयर प्यूरीफायर आपकी रक्षा कर सकता है।

Cheapest and Best Air Purifiers- India TV Hindi Image Source : FILE Cheapest and Best Air Purifiers

Cheapest Air Purifier: सर्दियां शुरू होते ही दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इस साल तो वायु प्रदूषण का स्तर को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 18 नवंबर को AQI लेवल 1,000 के करीब जा पहुंचा, जो काफी खतरनाक है। ऐसे में ताजी हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली और आस पास के शहरों की हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि खुली हवा में सांस लेना करीब 30 सिगरेट पीने जितना खतरनाक हो गया है। ऐसे में फेफड़ों के डैमेज होने का खतरा है। 

वायु प्रदूषण के बढ़ने से सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। उनमें सांस से जुड़ी परेशानियां और सर्दी जुकाम तथा एलर्जी की शिकायतें हो सकती हैं। ऐसा नहीं है कि यह वायु प्रदूषण केवल सड़कों तक ही सीमित है। यह आपके घरों के अंदर भी पहुंच रहा है। ऐसे में आपको अपने घर की आवो हवा को साफ रखने की जरूरत है। इसके लिए आप अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं। इस समय मार्केट में कई ब्रांड्स के Air Purifier मौजूद हैं, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। हम आपको 10,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले सबसे सस्ते एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने जा रहे हैं।

Honeywell Air Touch V2

यह एयर प्यूरीफायर 3 स्टेज फिल्टरेशन फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह एयर प्यूरीफायर 388 स्क्वायर फीट का एरिया कवर कर सकता है। इसे आप अपने बेडरूम या ड्राइंग रूम में रख सकते हैं। इसमें हाई इफिशिएंसी प्री-फिल्टर, H13, HEPA फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर आदि दिया गया है। इसकी कीमत 12,299 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट से आप इसे 7,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी खरीद पर 34 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Qubo Q500

यह स्मार्ट रूम एयर प्यूरीफायर 8,990 रुपये की कीमत में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 22,990 रुपये है और कंपनी इसकी खरीद पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके फीचर्स की बात करें तो स्मार्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड यह एयर प्यूरीफायर प्री-फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन और HEPA फिल्टर के साथ आता है।

Kent Alps

यह एक पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर है, जिसके लिए आपको 9,000 रुपये खर्च करने होंगे। फ्लिपकार्ट पर यह प्यूरीफायर 21,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसकी खरीद पर 59 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह लेटेस्ट HEPA प्यूरीफाइंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

Eureka Forbes AP 150 

यह प्यूरीफायर 3 स्टेज HEPA एयर टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह पूरे घर में 360 डिग्री एरिया को कवर कर सकता है। इसमें एक्टिवेटेड कार्बन, HEPA, प्री फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 9,000 रुपये है और आप इसे फ्लिपकार्ट से 5,799 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 35 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Winix

यह प्रीमियम एयर प्यूरीफायर 4 स्टेज फिल्टरेशन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस एयर प्यूरीफायर में वॉशेबल प्री-फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह 230 स्क्वायर फीट एरिया को कवर कर सकता है। इसकी कीमत 18,990 रुपये है और अमेजन पर यह 53 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में मिल रहा है।