रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं। जियो और एयरटेल की बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी जबकि 4 जुलाई से वीआई यूजर्स को झटका देगा। प्राइवेट कंपनियों ने करीब 26 फीसदी तक रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं। जियो, एयरटेल और वीआई ने यूजर्स को झटका दिया है वहीं सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक सस्ता और किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है।
निजी टेलिकॉम कंपनियों के फैसले के बाद अब ग्राहकों को करीब 600 रुपये तक रिचार्ज प्लान्स में अधिक खर्च करने पड़ेंगे। इस बीच BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आ गया है। BSNL का नया प्लान काफी पॉपुलर हो रहा है।
BSNL लाया धांसू सस्ता रिचार्ज प्लान
BSNL अपने ग्राहकों के लिए 249 रुपये का नया प्लान लेकर आया है। BSNL के इस नए प्लान की जानकारी BSNL Rajasthan ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी। जहां हर एक कंपनी अपने रिचार्ज प्लान को महंगा करके यूजर्स की जेब का बोझ बढ़ा रही हैं वहीं BSNL अपने यूजर्स को 249 रुपये में 45 दिन की लंबी वैलिडिटी देकर राहत देने का काम कर रहा है।
Image Source : फाइल फोटोBSNL के इस सस्ते प्लान्स से दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
BSNL के इस नए सस्ते और किफायती प्लान में 45 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। आप किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग कर पाएंगे। इंटरनेट डेटा की बात करें तो यूजर्स को कुल 90GB डेटा मिलेगा। इस तरह आप हर दिन 2GB तक इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। फ्री कॉलिंग, 90GB डेटा के साथ आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।
Airtel पर भारी पड़ा BSNL
आपको बता दें कि एयरटेल के पास इस समय 209 रुपये का एक प्लान मौजूद है। कंपनी ने अब इस प्लान की कीमत 249 रुपये कर दी है। एयरटेल अपने ग्राहकों को 249 रुपये में सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को इस कीमत पर 17 दिन की अधिक वैलिडिटी दे रहा है। एयरटेल अपने प्लान में ग्राहकों को 1GB डेटा दे रहा है जबकि BSNL 2GB डेटा ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़ें- AC या Cooler किसमें ज्यादा बिल आता है? बिजली का बिल बढ़ने से रोकना है तो दूर कर लें कंफ्यूजन