A
Hindi News टेक न्यूज़ Laptop के बाद अब Smartphone बिजनेस में कूदी ये कंपनी, 25 मार्च को लॉन्च होगा पहला फोन

Laptop के बाद अब Smartphone बिजनेस में कूदी ये कंपनी, 25 मार्च को लॉन्च होगा पहला फोन

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और नए प्लेयर की एंट्री होने वाली है। लैपटॉप बनाने वाली दिग्गज कंपनी भारत में 25 मार्च को अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।

acer smartphone- India TV Hindi Image Source : AMAZON INDIA एसर स्मार्टफोन

Laptop बनाने वाली कंपनी अब स्मार्टफोन में अपना हाथ आजमाना चाहती है। कंपनी का पहला स्मार्टफोन 25 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है, जिसमें फोन की लॉन्च डेट रिवील की गई है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा है। Xiaomi, Realme, Oppo, Vivo, OnePlus के अलावा Infinix, Tecno जैसे चीनी ब्रांड भारत में अपने स्मार्टफोन बेचते हैं। इनके अलावा Samsung, Apple और Nothing के फोन भी यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

इन ब्रांड्स के बीच Acer अब नए प्लेयर के तौर पर एंट्री लेने वाला है। कंपनी खास तौर पर लैपटॉप और मॉनिटर बनाने के लिए जानी जाती है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने के लिए Acer ने IndKal टेक्नोलॉजी के साथ पिछले दिनों साझेदारी की थी। अब कंपनी भारत में Acer ब्रांडिंग वाले फोन बेचेगी। इस स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसे मार्च में लॉन्च किया जाएगा।

अमेजन पर लिस्ट

Acer ने अपने इस स्मार्टफोन का नाम फिलहाल रिवील नहीं किया है। Amazon लिस्टिंग में एक काले रंग के बैकग्राउंड में The Next Horizon लिखा है। साथ ही, इसमें एक एस्ट्रोनॉट को स्पेस में तैरता हुआ दिखाया गया है। उसके पीछ एक सर्कुलर रिंग देखी जा सकती है, जो दर्शाता है कि फोन के बैक में सर्कुलर रिंग डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है।

एसर का यह फोन किस रेंज में आएगा यह भी अभी साफ नहीं है। IndKal के साथ अपनी साझेदारी के समय कंपनी ने कंफर्म किया था कि उसका फोकस 15 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये के सेगमेंट पर है। इसका मतलब फोन की कीमत इसी रेंज में हो सकती है। कंपनी ने कहा था कि वो कुछ प्रीमियम फोन भारतीय बाजार में उतारेगी जिनमें बेहतर स्पेसिफिकेशन्स, कटिंग-एज टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

Image Source : FILEएसर स्मार्टफोन

Acer India की वेबसाइट पर पिछले दिनों दो फोन Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 के नाम से लिस्ट किए गए थे। ये फोन 4G कनेक्टिविटी वाले MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ आते हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी भी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें - Airtel का 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भरपूर डेटा