A
Hindi News टेक न्यूज़ Acer ने भारत में I9 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया Predator Helios 16 गेमिंग लैपटॉप, धांसू फीचर्स के साथ इसका दाम भी है कड़क

Acer ने भारत में I9 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया Predator Helios 16 गेमिंग लैपटॉप, धांसू फीचर्स के साथ इसका दाम भी है कड़क

Predator Helios 16 लैपटॉप में कई तरह के एडवांस कूलिंग फीचर्स दिए गए हैं। एसर ने भारत में दो लाख रुपये की रेंज में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को आप 1,99,990 रुपये में खरीद सकते हैं। नया लैपटॉप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और इसके ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Acer, Acer Gaming Laptop, Predator Helios 16, Acer New Laptop, Tech News, Tech news in Hindi- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो इस लैपटॉप में गेमर्स रैम को 32 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

ACER Predator Helios 16 in India: अगर आप गेमिंग के शौकीन है और आप एक अच्चे गेमिंग लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो एसर ने भारत में अपना एक नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। ताइवान की इस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने Predator Helios 16 में कई गजब के फीचर्स दिए हैं। Predator Helios 16 में यूजर्स को लेटेस्ट आई9 प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में जिनते धांसू फीचर्स हैं उतना ही कड़क इसका दाम भी है।

Predator Helios 16 को एसर ने भारत में दो लाख रुपये की रेंज में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को आप 1,99,990 रुपये में खरीद सकते हैं।  नया लैपटॉप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और इसके ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। Predator Helios 16 एक हाई परफॉर्मेंस गेमिंग लैपटॉप है। आइए जानते हैं इसे स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Predator Helios 16  Specifications

  1. Predator Helios 16 में गेमर्स को 13 Generation का Intel Core i9 13900HX प्रोसेसर मिलता है।
  2. इसमें 1TB की PCIe Gen4 SSD स्टोरेज मिलती है और साथ ही 16GB DDR5 RAM दी गई है। RAM को 32GB तक स्पैंड किया जा सकता है। 
  3. एसर ने इस गेमिंग लैपटॉप में 16 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है। इसका रेज्योलूशन 2560 x 1600 है और इसकी ब्राइटनेस को 500 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले में 240Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  4. Predator Helios 16 में NVIDIA GeForce RTX 4080 जीपीयू दिया गया है। 
  5. गेमिंग के दौरान लैपटॉप कूल बना रहे इसके लिए कंपनी ने इसमें एडवांस कूलिंग सिस्टम दिया है। इसमें 5th Gen AeroBlade 3D फैन्स मुहैया कराए गए हैं।
  6. इसमें vector heat pipes और liquid metal thermal grease जैसे कूलिंग फीचर्स दिए गए हैं।
  7. अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 90Wh की बैटरी मिलती है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 5-6 घंटे का बैकअप दे सकती है।

यह भी पढ़ें-  IPL देखने का मजा होगा दोगुना, Jio Cinema ने इस बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के साथ की साझेदारी