A
Hindi News टेक न्यूज़ Acer ने मचा दी धूम, 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च की Android 14 वाली स्मार्ट टीवी

Acer ने मचा दी धूम, 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च की Android 14 वाली स्मार्ट टीवी

Acer ने भारत में 4K UHD क्वालिटी वाले डिस्प्ले के साथ नई स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। एसर की यह स्मार्ट टीवी सीरीज Android 14 पर काम करते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये से कम है।

Acer UHD Smart TV Series- India TV Hindi Image Source : FILE Acer UHD Smart TV Series

Acer ने भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की नई सीरीज पेश की है। लैपटॉप बनाने वाली कंपनी ने L, M और Super Series के ये स्मार्ट टीवी भारत में पेश किए हैं। ये नए लॉन्च हुए स्मार्ट टीवी लेटेस्ट Android 14 TV पर काम करते हैं। एसर के ये स्मार्ट टीवी 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किए गए हैं।

Super Series

एसर के इस नई स्मार्ट टीवी सीरीज की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है। यह पहला ब्रांड है, जिसने Android 14 TV पर बेस्ड स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किया है। इस टीवी में Ultra QLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस स्मार्ट टीवी में डॉल्वी विजन, MEMC, सुपर ब्राइटनेस, WCG+, HDR10+ समेत कई एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, Google Chromecast, HDMI जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्ट टीवी 80W स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। साथ ही, इसमें Giga Bass डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है, ताकि यूजर्स को इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिल सके।

M Series

Acer की इस प्रीमियम सीरीज के स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है। इसमें 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन के दो साइज वाले टीवी आते हैं। इस सीरीज के दोनों मॉडल में मिनी LED पर बेस्ड QLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,400 निट्स तक की है। साथ ही, इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें कंपनी ने 2.1 चैनल स्पीकर्स का सपोर्ट दिया है। इसके साथ 60W का ऑडियो आउटपुट मिलता है। यह स्मार्ट टीवी भी Android 14 पर काम करता है।

L Series

Acer ने इस स्मार्ट टीवी सीरीज को खास तौर पर बजट यूजर्स के लिए पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच से लेकर 65 इंच स्क्रीन तक के ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके बेस 32 इंच वाले मॉडल को छोड़कर बांकी सभी मॉडल में 4K UHD रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। बेस मॉडल में HD डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्ट टीवी भी Android 14 पर काम करता है। इसमें AI इनेबल्ड डुअल प्रोसेसर इंजन दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Free Fire के नए रिडीम कोड्स ने गेमर्स की कराई मौज, फ्री में मिल रहे कई आइटम