Redmi Note 14 सीरीज अगले सप्ताह 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में स्टैंडर्ड Redmi Note 14 के साथ-साथ Note 14 Pro और Note 14 Pro+ 5G पेश किए जाएंगे। इस सीरीज के लॉन्च होने से पहले ही पिछले मॉडल Redmi Note 13 Pro+ 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। रेडमी का यह मिड बजट फोन 200MP कैमरे समेत जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है।
Redmi Note 14 Pro+ 5G पर ऑफर
रेडमी के इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर यह फोन 18 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 27,998 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है।
इसके अलावा फोन की खरीद पर 4,000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से रेडमी का यह फोन 24,998 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- फ्यूजन ब्लैक, पर्पल, व्हाइट और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।
Redmi Note 14 Pro+ 5G के फीचर्स
- यह फोन 6.67 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
- फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस मिलेगा।
- साथ ही, यह HDR10+, 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
- फोन में MediaTek Dimensity 7200 ऑक्टाकोर प्रोसेस दिया गया है।
- इस फोन के साथ 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
- फोन के बैक में 200MP का मेन OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।
- यह 5000mAh की दमदार बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
यह भी पढ़ें - BSNL लाया 3 महीने वाला धांसू प्लान, मिल रहा 3600GB डेटा समेत बहुत कुछ