A
Hindi News टेक न्यूज़ 16GB RAM, 256GB स्टोरेज वाला OnePlus Nord 3 हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

16GB RAM, 256GB स्टोरेज वाला OnePlus Nord 3 हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

OnePlus Nord 3 की कीमत कीमत में भारी कटौती की गई है। OnePlus 12 सीरीज के लॉन्च से पहले चीनी ब्रांड ने अपने इस मिड बजट फोन की कीमत 4,000 रुपये कम की है। फोन में 16GB RAM, 256GB इंटरनल स्टोरेज समेत तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

OnePlus Nord 3- India TV Hindi Image Source : ONEPLUS OnePlus Nord 3 की कीमत में भारी कटौती की गई है। यह फोन लॉन्च प्राइस से 4,000 रुपये सस्ते में मिलेगा।

OnePlus 12 की लॉन्चिंग से पहले चीनी ब्रांड ने अपने मिड बजट स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G की कीमत में भारी कटौती की है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 16GB RAM, 256GB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। वनपल्स का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 भारत में 4 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया है। चीनी बाजार में इस स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इससे पहले वनप्लस ने OnePlus 11 की कीमत में भी कटौती की थी। OnePlus Nord 3 को इस साल की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में उतारा गया था।

क्या है नई कीमत?

OnePlus Nord 3 5G को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया था। इसके बेस वेरिएंट की लॉन्च प्राइस 33,999 रुपये थी। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वनप्लस ने इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की है। वनपल्स Nord 3 के बेस वेरिएंट को अब 29,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने फोन की नई कीमत अपने आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन पर अपडेट कर दी है।

Image Source : AmazonOnePlus Nord 3 Price cut

OnePlus Nord 3 5G के फीचर्स

वनप्लस के इस मिड बजट स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2772 x 1240 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 16GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। फोन के कैमरा में EIS का भी सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस स्मार्टपोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।  OnePlus Nord 3 में Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Instagram में आ रहा कमाल का फीचर, स्टोरी में शेयर कर पाएंगे बहुत कुछ