1.5 टन Split AC की 52% तक धड़ाम हुई कीमत, सस्ते में खरीदने के लिए मच गई होड़
गर्मी आते ही एक बार फिर से एयर कंडीशनर शुरू होने लगे हैं। अगर आप इस गर्मी एक नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Flipkart ने स्प्लिट एसी (Split AC) की कीमत में बड़ी कटौती की है। आप अभी एसी को हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Split AC Discount Offer: गर्मी के आते ही लोगों ने कूलर और एसी को सुधारना शुरू कर दिया है। कूलर में जहां नई घास और पंप ठीक करने का काम शुरू हो गया है वहीं ठंडी हवा के लिए लोगों ने महीनों से बंद पड़े एसी की सर्विस कराना शुरू कर दिया है। थोड़ी बहुत गर्मी में कूलर तो काम कर जाता है लेकिन जब भीषण गर्मी की बात हो तो एयर कंडीशनर ही काम देता है। अगर आप एक नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत में बड़ा प्राइस कट हुआ है। ऐसे में नया एसी खरीदने का शानदार मौका है।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने गर्मी की शुरुआत होते ही एसी में बंपर डिस्काउंट ऑफर दे दिया है। कंपनी Voltas, LG, BLue Star, Lloyd,CARRIER, Godrej और Whirlpool के स्प्लिट एसी पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। अगर आप इन ब्रैंड्स के एसी को अभी खरीदते हैं तो कीमत बढ़ने से पहले हजारों रुपये की बचत कर पाएंगे।
AC पर मिल रहा 52% तक का डिस्काउंट ऑफर
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट के आफर में आप Split AC को 52% तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह पहला ऐसा मौका है जब फ्लिपकार्ट एयर कंडीशनर पर इतना बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। ग्राहकों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए फ्लिपकार्ट एसी पर भी एक्सचेंज ऑफर लेकर आ गया है जिसमें एक्स्ट्रा बचत कर पाएंगे। आइए आपको कुछ टॉप डील्स के बारे में बताते हैं।
Split AC की कीमत में आई बड़ी गिरावट
CARRIER AI 1.5 Ton Split AC: CARRIER के मॉडल नंबर CAI18ER3R34F0 स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। CARRIER AI 1.5 Ton Split AC की कीमत फ्लिपकार्ट पर 67,790 रुपये है लेकिन अभी इस पर 48% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप इसे सिर्फ 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक 3 स्टार रेटिंग वाला एसी जिसमें PM 2.5 Filter टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है।
Godrej 2025 Model 5-In-1- 1.5 Ton Split AC: 3 स्टार रेटिंग वाले इस स्प्लिट एसी का मॉडल नंबर EI 18P3T WZT 3S है। यह एक हैवी ड्यूटी कूलिंग वाला पॉवरफुल एयर कंडीशनर है। फ्लिपकार्ट में यह एसी 45,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है लेकिन आप अभी इसे 29% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 32,490 रुपये में खरीद सकते हैं।
Voltas 2024 Model 1.5 Ton Split AC: भारतीय बाजार में वोल्टास के एयर कंडीशनर जमकर पॉपुलर है। वोल्टास के इस एस का मॉडल नंबर 183V CAX(4503692) है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 62,990 रुपये है लेकिन अभी कंपनी ग्राहकों को इस पर 46% का डिस्काउंट दे रही है। ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑपर में आप 5600 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं।
LG 2025 Model AI Convertible 6-in-1 Split AC 1.5 Ton: एलजी के स्प्लिट एसी काफी पॉवरफुल होते हैं और साथ ही यह रूम को काफी जल्दी ठंडा कर देते हैं। फ्लिपकार्ट इस समय एलजी के एसी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस समय एलजी का कनवर्टेबल 3 स्टार 1.5 टन स्प्लिट एसी फ्लिपकार्ट पर 78,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इस पर अभी 52% का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 37,690 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आप 5600 रुपये की एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं। इस स्प्लिट एसी में VIRAAT Mode and Diet Mode का फीचर भी दिया गया है।