A
Hindi News टेक न्यूज़ जेन मोबाइल ने लॉन्च किया ‘ऐडमायर मेटल’ स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

जेन मोबाइल ने लॉन्च किया ‘ऐडमायर मेटल’ स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

अपने जेनरेशन 4जी पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए घरेलू स्मार्टफोन निर्माता जेन मोबाइल ने शुक्रवार को 5,749 रुपये कीमत वाले 'एडमियर मेटल' को लांच किया। यह 2 वाट्सऐप फीचर व 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं को समर्थन करता है।

Zen Mobile Admire Metal- India TV Hindi Zen Mobile Admire Metal

नई दिल्ली: अपने जेनरेशन 4जी पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए घरेलू स्मार्टफोन निर्माता जेन मोबाइल ने शुक्रवार को 5,749 रुपये कीमत वाले 'एडमियर मेटल' को लांच किया। यह 2 वाट्सऐप फीचर व 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं को समर्थन करता है। 

इस 2 सिम वाले स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 जीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर व 1GB RAM है। जेन मोबाइल के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी दीपेश गुप्ता ने कहा, ‘जेन मोबाइल लगातार कम लागत के ज्यादा विशेषताओं वाले उपकरण लाने पर काम कर रहा है। हमें विश्वास है कि एडमियर मेटल बड़े शहरों और टियर 2 के तकनीकी सेवी उपयोगकर्ताओं को खीचेगा।’

इसमें 5 MP का रियर कैमरा और ऑटो फोकस 5 MP का सेल्फी कैमरा है। इसकी 16GB की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं।