A
Hindi News टेक न्यूज़ 46,000 का यह Samsung स्मार्टफोन सिर्फ 4,990 रुपये में हो सकता है आपका, जानें कैसे

46,000 का यह Samsung स्मार्टफोन सिर्फ 4,990 रुपये में हो सकता है आपका, जानें कैसे

Samsung के स्मार्टफोन की ख्वाहिश रखने वालों के लिए ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart कई शानदार ऑफर लेकर आई है...

Samsung Galaxy S7- India TV Hindi Samsung Galaxy S7

नई दिल्ली: Samsung के स्मार्टफोन की ख्वाहिश रखने वालों के लिए ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart कई शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत 46,000 रुपये की कीमत वाला Samsung Galaxy S7 स्मार्टफोन आपको सिर्फ 4,990 रुपये में मिल सकता है। Flipkart पर इस फोन को इस कीमत में खरीदने का मौका कल तक है। इसके अलावा सैमसंग के अन्य कई स्मार्टफोन्स पर भी यह वेबसाइट भारी छूट दे रही है। Samsung Mobile Fest के जरिए ग्राहकों को ये शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं।

दरअसल, Flipkart 46,000 रुपये की कीमत वाले Samsung Galaxy S7 पर 16,010 रुपये की छूट दे रहा है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 29,990 रुपये रह जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत अधिकतम 25,000 रुपये तक की छूट ली जा सकती है। इस छूट के बाद फोन की कीमत 4,990 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा फोन की खरीद पर 'नो कॉस्ट EMI' और 'कैश ऑन डिलिवरी' का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। फोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 5.1-इंच का क्वॉड HD डिस्प्ले, 4GB RAM, 32 GB इंटरनल मेमरी (200GB तक बढ़ाई जा सकती है), 12MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं।

इसके अलावा Samsung Galaxy On Max को 2,000 रुपये की छूट के साथ 14,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ 14 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। इसके अलावा Samsung Galaxy On 7, Samsung Galaxy On 5, Samsung Galaxy On Nxt, Samsung Galaxy C9 Pro, Samsung Galaxy J3 Pro और Samsung Galaxy J7 पर भी आकर्षक छूट मिल रही है।