ऐडवेंचर ट्रिप पर जाना पसंद है? एक नजर डालें Yamaha की इस क्रूजर बाइक पर
जो लोग क्रूजर बाइक को पसंद करते हैं, वह यामाहा के इस प्रॉडक्ट को दिल दे बैठेंगे...
न्यूयॉर्क: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माताओं में से एक यामाहा ने लोगों के दिल में अपना एक खास जगह बनाई है। इस कंपनी की बाइक्स दुनिया के कई देशों में काफी पसंद की जाती हैं। भारत में इस कंपनी ने अपनी कई बाइक्स उतारी हैं, लेकिन पावरफुल बाइक्स की संख्या बेहद कम है। हम आपको एक ऐसी ही मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत में तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन यहां आ जाए तो शायद अच्छे-अच्छों की छुट्टी कर दे।
जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रूजर बाइक यामाहा स्ट्राइकर की। जो लोग क्रूजर बाइक को पसंद करते हैं, वह यामाहा के इस प्रॉडक्ट को दिल दे बैठेंगे। 1304cc के लिक्विड-कूल्ड SOHC V-twin इंजन से लैस यह मोटरसाइकिल लंबे सफर पर जाने वालों के लिए आदर्श है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। फ्रंट और रियर, दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं और इसका सस्पेंशन तो कमाल का है ही। इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की बात करें तो यह क्रमश: 99.6 in x 33.9 in x 44.5 in है।
यामाहा स्ट्राइकर।
खास बात यह है कि इस मोटरसाइकिल को ग्राहक अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, इस बाइक की लाइटिंग कमाल की है और अंधेरे में भी इसपर तूफान की तेजी से सवारी की जा सकती है। बाइक की सीट भी सिर्फ 26.4 इंट ऊंची है, इसलिए यह हर कद के लोगों के लिए काफी आरामदायक है। Yamaha Stryker की कीमत की बात करें तो अमेरिका में यह 11,899 डॉलर (लगभग 7.5 लाख रुपये) में बेची जा रही है।