A
Hindi News टेक न्यूज़ आपने देखी है यामाहा की 1854cc की यह दमदार बाइक? नाम है रेडर

आपने देखी है यामाहा की 1854cc की यह दमदार बाइक? नाम है रेडर

यामाहा मोटरस्पोर्ट्स अमेरिका में एक से बढ़कर एक पावरफुल बाइक्स बेचता है। इसी कंपनी की 1854सीसी की एक बाइक वहां की मार्केट में काफी पॉप्युलर है। यह बाइक भारत में तो लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन...

Yamaha Raider- India TV Hindi Yamaha Raider

वॉशिंगटन: यामाहा मोटरस्पोर्ट्स अमेरिका में एक से बढ़कर एक पावरफुल बाइक्स बेचता है। इसी कंपनी की 1854सीसी की एक बाइक वहां की मार्केट में काफी पॉप्युलर है। यह बाइक भारत में तो लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन इसे देखकर कोई भी कह उठेगा कि काश यह बाइक यहां भी आती। यामाहा की इस मोटरसाइकिल का नाम है रेडर।

इन्हें भी पढ़ें:

रेडर में 1854सीसी का एयर-कूल्ड ओएचवी वी-ट्विन इंजन लगाया गया है। 8 वॉल्व वाले इसके इंजन को 5-स्पीड मल्टिपल वेट क्लच से जोड़ा गया है। बाइक के फ्रंट और रियर में बेहद ही दमदार शॉक ऑब्जर्बर्स लगाए गए हैं जो बाइकर को ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी किसी किस्म की असुविधा का अनुभव नहीं होने देता। बाइक में बेहद ही दमदार हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं।

Yamaha Raider Bike

काफी लंबी-चौड़ी बाइक है यामाहा रेडर
यामाहा रेडर एक बेहद ही लंबी-चौड़ी बाइक है। इस मोटरसाइकिल की लंबाई 101.2 इंच, चौड़ाई 36.4 इंच और ऊंचाई 45.9 इंच है। बाइक की सीट 27.4 इंच ऊंची है और इसका वीलबेस 70.9 इंच है। मैक्सिम ग्राउंड क्लियरेंस की बात करें तो यह 5.7 इंच है। इस बाइक के फ्रेम के निर्माण में हाई-क्वॉलिटी ऐल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह अपेक्षाकृत हल्की लगती है और इसे हैंडल करना आसान हो जाता है।

Yamaha Raider bikes

332 किलोग्राम है कुल वजन, 16 लीटर का फ्यूल टैंक
बाइक के वजन की बात करें तो यह 332 किलोग्राम है। इस मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक की क्षमता 16 लीटर की है। इसकी लाइटिंग भी काफी आकर्षक है। इसमें मल्टि-रिफ्लेक्टर हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और कस्टम ऐम्बर एलईडी टर्न सिग्नल्स भी मौजूद हैं। इस मोटरसाइकिल को ग्राहक आसानी से अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं। बाइक की कीमत की बात करें तो अमेरिका में यह 15,199 डॉलर (लगभग 10 लाख रुपये) में मिलती है।

Yamaha Raider Motorcycle