Yamaha ने बनाई 3 पहियों वाली मोटरसाइकिल? जानें, कब आएगी मार्केट में
847cc का लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस इस शानदार सवारी पर बैठने के लिए बस थोड़ा-सा इंतजार और करना होगा...
लंदन: दुनिया की प्रमुख ऑटोमोबिल कंपनी यामाहा अक्सर नए-नए प्रॉडक्ट्स के साथ दुनिया को चौंकाती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी Niken नाम से एक नया प्रॉडक्ट ला रही है। Yamaha Niken एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसमें 3 पहिए लगे हुए हैं। इस मोटरसाइकिल को 'लीनिंग मल्टिवीलर' भी कहा जाता है। कंपनी के मुताबिक, यह शानदार मोटरसाइकिल 2018 के मध्य तक बाजार में उपलब्ध करा दी जाएगी। यानी कि ग्राहकों को अब इस शानदार सवारी पर बैठने के लिए कुछ ही महीनों का इंतजार करना पड़ेगा।
Yamaha Niken के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 847cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 3-सिलिंडर और 12 वॉल्व वाला है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह मोटरसाइकिल मल्टिपल असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स से लैस है। इस मोटरसाइकिल के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है लेकिन इतना जरूर पक्का है कि इसमें 298mm का हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। साथ ही यह Yamaha Niken ऐंटि-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से भी लैस होगी।
कंपनी के मुताबिक इसके बिल्कुल ही अलग अंदाज के लीनिंग मल्टि-वील चेसिस की वजह से मोटरसाइकिल की किसी भी प्रकार की सड़क पर मजबूत पकड़ होगी और इसको चलाना एक शानदार अनुभव होगा। इसका मास-सेंट्रलाइज्ड 3-इनटू-1 एग्जॉस्ट सिस्टम भी एक यूनिक फीचर है जिसके बारे में कंपनी ने जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक हाइब्रिड फ्रेम डिजाइन वाली इस मोटरसाइकिल में बेहद ही मजबूत हाई परफॉर्मेंस टायर्स दिए गए हैं। यामाहा का कहना है कि यह क्रांतिकारी मोटरसाइकिल ऐडवेंचर पसंद युवाओं को खासी पसंद आएगी।