A
Hindi News टेक न्यूज़ लॉन्च हुआ घंटों तक बैटरी बैकअप देने वाला 4G स्मार्टफोन, कीमत केवल 6499

लॉन्च हुआ घंटों तक बैटरी बैकअप देने वाला 4G स्मार्टफोन, कीमत केवल 6499

नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल कंपनी ज़ोलो ने अपना एक नया स्मार्टफोन एरा-4k लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 6,499 रुपए है। ज़ोलो को लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन किफायती दामों पर बाज़ार

xolo- India TV Hindi xolo

नई दिल्ली: भारतीय मोबाइल कंपनी ज़ोलो ने अपना एक नया स्मार्टफोन एरा-4k लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 6,499 रुपए है। ज़ोलो को लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन किफायती दामों पर बाज़ार में उतारने के लिए जाना जाता है।

ज़ोलो एरा-4k में है बेहतरीन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम औऱ 2 जीबी रैम
अगर हम इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो 720X1280 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन देता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन को मज़बूती देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड के बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। डूअल सिम स्पोर्ट के साथ-साथ इस डिवाइस में 1 गीगाहर्टज़ का क्वॉडकोर प्रोसेसर है और साथ ही 2 जीबी रैम भी है। इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

8-मेगापिक्सल कैमरा औऱ 4000 एमएएच बैटरी
इस फोन में 8-मेगापिक्सल एलईडी फ्लैश सहित रियर कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5-मेगापिक्सल कैमरा है। इस फोन का वजन 157 ग्राम है। यह फोन सफेद और डार्क ब्लू रंग में उपलब्ध है। अगर इस फोन की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो वह है इस फोन की 4000 एमएएच पावर की बैटरी। यह फोन माइक्रोमैक्स के कैनवस जूस 4G से काफी हद तक मिलता-जूलता है। इसके अलावा इसमें जीपीआरएस, 4G एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एफएम रेडियो, और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स भी हैं।