xiaomi mi 4s has hexacore processor
13-मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा और 3260 एमएएच की बैटरी
एमआई 4एस में श्याओमी ने 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। एमआई 4 आई और श्याओमी के अन्य स्मार्टफोन्स के कैमरों की क्वालिटी हमेशा शानदार रही है, इसलिए इस नए फोन से भी बहुत उम्मीदे हैं। सेल्फी खींचने के लिए कंपनी ने 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इतना ही नहीं, श्याओमी ने इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में ड्यूल टोन फ्लैश, फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर और 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और टाइप-सी यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर भी दिए हैं। डिवाइस में बैटरी 3260 एमएएच की है और यह क्वालकॉम की क्विक चार्ज 2.0 टेकनोलॉजी को सपोर्ट करती है।
श्याओमी एमआई 4एस के बारे में जानने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं: