A
Hindi News टेक न्यूज़ 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ Xiaomi Redmi Y1 भारत में लॉन्च

16MP के सेल्फी कैमरे के साथ Xiaomi Redmi Y1 भारत में लॉन्च

यह भारत में कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड नूगा पर आधारित MiUI 9 पर रन करता है...

Xiaomi Redmi Y1- India TV Hindi Xiaomi Redmi Y1

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi ने भारत में अपनी नई सीरीज Redmi Y लॉन्च की है। कंपनी ने इस सीरीज के 2 शुरुआती स्मार्टफोन्स Xiaomi Redmi Y1 और Xiaomi Redmi Y1 Lite को भारतीय बाजार में उतारा है। Xiaomi Redmi Y1 की बात करें तो इसका सबसे खास फीचर 16MP के फ्रंट कैमरे का होना है। वहीं, यह भारत में कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड नूगा पर आधारित MiUI 9 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन को गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। (पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi का Redmi Y1 Lite, कीमत 6,999 रुपये)

Xiaomi Redmi Y1 को दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। 3GB RAM/32 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB RAM/32 GB की इंटरनल मेमरी वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है। यह स्मार्टफोन Amazon India और MI.COM पर उपलब्ध होंगे। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रॉटेक्शन के साथ 5.5 इंच का HD डिस्प्ले मौजूद है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर को साथ आता है जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 GPU इंटिग्रेटेड है।

Xiaomi Redmi Y1 Smartphone

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, फोन 3GB RAM/32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM/32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वेरियंट्स में उतारा गया है। इस ड्यूल सिम स्लॉट वाले स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए और 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड नूगा पर आधारित MiUI 9 पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा और 13MP का रियर कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 3,080 mAh की है। 153 ग्राम वजनी Xiaomi Redmi Y1 का डाइमेंशन 153x76.2x7.7mm है।