नई दिल्ली: चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi के नए बजट स्मार्टफोन की बिक्री Amazon India की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। Xiaomi Redmi 4 को ग्राहक अब ऐमजॉन की वेबसाइट से खरीद सकेंगे। हालांकि, यह फोन फिलहाल ऐमजॉन के प्राइम मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। ऐमजॉन इस फोन के साथ कई आकर्षक ऑफर्स भी दे रहा है। इस फोन को खरीदने पर ग्राहक को हंगामा म्यूजिक का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन और हंगामा प्ले का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा। इसके अलावा Vodafone की ओर से 45 GB डेटा भी मिलेगा।
यही नहीं, Xiaomi Redmi 4 पर किंडल ऐप इस्तेमाल करने पर 200 रुपये का प्रमोशन क्रेडिट भी दिया जाएगा। Xiaomi Redmi 4 को भारत में मई में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के 3 वैरिएंट पेश किए गए थे। पहले वेरियंट में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ 8,999 रुपये में और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ 10,999 रुपये में उपलब्ध हैं। इंटरनल मेमरी बढ़ानी हो तो इस स्मार्टफोन के किसी भी वेरियंट में 128GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।
Xiaomi Redmi 4
Xiaomi Redmi 4 में 720 x 1280 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जिसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास लगा है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के अपने MIUI 8 पर रन करता है। शाओमी रेडमी 4 में ऑक्टा-कोर 435 प्रोसेसर और इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। फोन में 4,100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इस फोन में GPS, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-USB, ग्लोनास और USB 2.0 OTG शामिल हैं। 150 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 139.3 x 69.9 x 8.65 मिलीमीटर है।