A
Hindi News टेक न्यूज़ श्याओमी ने दो नए स्मार्टफोन भारत में किए लांच

श्याओमी ने दो नए स्मार्टफोन भारत में किए लांच

चीन की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन रेडमी 3एस और रेडमी 3S प्राइम उतारे।

xiaomi has launched two new smartphones in India- India TV Hindi xiaomi has launched two new smartphones in India

नई दिल्ली: चीन की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन रेडमी 3एस और रेडमी 3S प्राइम उतारे। रेडमी 3एस प्राइम फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। श्याओमी की आधिकारिक वेबसाइट 'www.mi.com' और अग्रणी ऑनलाइन रिटेल पोर्टल फ्लिपकार्ट से दोनों नए स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं।

रेडमी 3S की कीमत 6,999 रुपये और रेडमी 3एस प्राइम की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। श्याओमी पहले रेडमी 3S प्राइम की बिक्री शुरू करेगी। रेडमी 3S प्राइम को नौ अगस्त से जबकि रेडमी 3S को 16 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। श्याओमी के उपाध्यक्ष ह्यूगो बार्रा ने यहां पत्रकारों से कहा, "मैं भारतीय बाजार में 10,000 रुपये से कम कीमत वाली श्रेणी में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच कर बेहद रोमांचित हूं"।

रेडमी 3S में पांच इंच एचडी रेजोल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ 1.4 गीगाहट्र्ज का ऑक्टा कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 GB रैम और 16 GB इंटर्नल मेमोरी को पेयर किया गया है। मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 3S में 13 मेगापिक्सल का पीडीएएफ तकनीक से युक्त रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि 4100 MAH की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं रेडमी 3एस प्राइम स्मार्टफोन में 3 जीबी की रैम लगाई गई है और इंटर्नल मेमोरी 32 GB रखी गई है।