A
Hindi News टेक न्यूज़ टीवी की तरह काम करेगी आपके कमरे की खिड़की

टीवी की तरह काम करेगी आपके कमरे की खिड़की

नई दिल्ली: तकनीक में रोजाना हो रहे शोध हमारे सामने ऐसे नए-नए गैजेट्स फीचर्स उपलब्ध करा रहे हैं जिसे बेजोड़ कहा जा सकता है। तकनीकी विकास की रफ्तार यह है कि हर 6 महीने में

tv- India TV Hindi tv

नई दिल्ली: तकनीक में रोजाना हो रहे शोध हमारे सामने ऐसे नए-नए गैजेट्स फीचर्स उपलब्ध करा रहे हैं जिसे बेजोड़ कहा जा सकता है। तकनीकी विकास की रफ्तार यह है कि हर 6 महीने में हर चीज का नया वर्जन हमारे सामने होता है। 3D होने की कगार पर पहुंच चुकी दुनिया में अब टीवी भी मॉडीफाइड हो चला है। सीआरडी से एलईडी और फिर एलसीडी से प्लाज्मा तक का सफर तय कर चुका बुद्धू बक्सा भी अब तकनीक के नए फेर के इंतजार में है। ऐसे में बाजार में ऐसी खिड़कियों ने दस्तक दे दी है जिन्हें आप टीवी में बदल सकते हैं, यानी ये खिड़कियां अब टीवी का मजा भी देंगी। आप इनका इस्तेमाल घर या ऑफिस में कर सकते हैं। इस नई तकनीक के आने से माना जा रहा कि कुछ समय बाद लोगों को टीवी खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

खिड़की जो करेगी टीवी का काम
एक नए शोध के मुताबिक खिड़की या कांच की दूसरी वस्तुएं बड़े थर्मोस्टेट (तापमान नियंत्रित करने का स्वचालित उपकरण) या बड़ी टीवी की तरह काम कर सकती हैं। इस शोध के प्रमुख केनेथ चाउ ने कहा कि इंजीनियर धातुओं की व्यापकता बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं ताकि इस डिस्पले तकनीक के लिए उपयोग कर सकें।

साधारण खिड़की भी बनेगी खास
शोध के मुताबिक संभावित इलेक्ट्रानिक क्षमताओं को एकीकृत कर आम खिड़की को स्मार्ट बनाने पर काम किया जा रहा है। जिसके कुछ ही समय बाद टीवी का काम करने वाली ये खिड़कियां बाजार में उपलब्ध होंगी।