A
Hindi News टेक न्यूज़ ये स्मार्टफोन क्यों चलता है एक चार्ज में 15 दिन, जानिए

ये स्मार्टफोन क्यों चलता है एक चार्ज में 15 दिन, जानिए

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों का सबसे बड़ा दर्द यही होता है कि इसे बार-बार चार्ज करना पड़ता है। अब ऐसे लोगों के लिए बाज़ार में एक ऐसा नया स्मार्टफोन आया है, जिसमें 10,000 एमएएच की

qukitel k10000 a smartphone with 10000 mah battery- India TV Hindi qukitel k10000 a smartphone with 10000 mah battery

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों का सबसे बड़ा दर्द यही होता है कि इसे बार-बार चार्ज करना पड़ता है। अब ऐसे लोगों के लिए बाज़ार में एक ऐसा नया स्मार्टफोन आया है, जिसमें 10,000 एमएएच की मैराथन बैटरी लगी है। कंपनी दावा कर रही है कि एक बार चार्ज करने पर यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन 10 से 15 दिन तक चलता है।

क्यूकिटेल के10000 नाम के इस फोन में आईफोन 6 से तीन गुने से भी ज़्यादा बड़ी बैटरी लगी है। चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली इस कंपनी का दावा है कि  इस फोन की बैटरी को चार्ज होने में करीब 3.5 घंटे का वक्त लगता है।

पिछले कुछ साल के दौरान देखने में आ रहा है कि एप्लिकेशन्स और गेम्स के साथ भी मोबाइल फोन की बैटरी को लंबा समय तक चलने में स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर पहले से बेहतर हो रहे हैं। फिर भी क्यूकिटेल के10000 में कंपनी ने बड़ी बैटरी लगाई है। क्यूकिटेल का कहना है कि वह सॉफ्टवेयर और बैटरी की कैपेसिटी दोनों पर खास ध्यान दे रही है।

कंपनी का यह भी कहना है कि के10000 का स्टैंडबाय टाइम भी बहुत ज़्यादा है और इसकी विशाल बैटरी ने तो इसे दुनिया की सबसे ज़्यादा कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन बना दिया है। इतना ही नहीं आप इसे पॉवरबैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन में बाकी कुछ इतना खास नहीं है। इसके स्पेसिफिकेशन्स बाज़ार में उपलब्ध इस कैटेगरी के बाकी फोन्स जैसे ही हैं। कंपनी यह दावा नहीं करती है कि यह फोन एप्पल के आईफोन या सैमसंग के गैलेक्सी एस 6 को बाज़ार से बाहर कर देगी, मगर कंपनी जो दावा करती है, वह बिल्कुल अलग है। सच यह है कि इस फोन को छोड़कर (जैसा कि कंपनी दावा करती है), एक बार चार्ज करने पर दुनिया का कोई और फोन लगातार 10-15 दिन तक नहीं चलता। इस फोन की कीमत भारतीय करेंसी में करीब 15,600 रुपये है।

फोन के स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले: 5.5 –इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले

ऑपरेटिंग सॉप्टवेयर: एंड्राइड वी 5.1 लॉलीपॉप

रैम: 2 जीबी

इंटरनल मेमोरी: 16 जीबी (एसडी कार्ड की मदद से आप इसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं)

प्रोसेसर: 1 गीगाहर्टज़ क्वाडकोर मीडिया टेक एमटी6753

बैटरी: 10000 एमएएच फास्ट चार्जिंग के साथ (कंपनी का दावा है कि सामान्य इस्तेमाल में यह फोन 10-15 दिन तक चलता है)

कैमरा (मुख्य) : 8-मेगापिक्सल

कैमरा (फ्रंट) : 2-मेगापिक्सल