बिक्री में रिकॉर्ड बनाने वाले आईफोन की सेल क्यों हो गई कम, जानिए
सैन फ्रांसिस्को: स्मार्टफोन खरीदने वालों ने 2007 से ही आईफोन की बिक्री का चार्ट बहुत शानदार रखा। अब तक हर साल पहले से ज़्यादा आईफोन बिकते रहे हैं, लेकिन इतने सालों तक सेल्स के ज़ोरदार
सैन फ्रांसिस्को: स्मार्टफोन खरीदने वालों ने 2007 से ही आईफोन की बिक्री का चार्ट बहुत शानदार रखा। अब तक हर साल पहले से ज़्यादा आईफोन बिकते रहे हैं, लेकिन इतने सालों तक सेल्स के ज़ोरदार आंकड़े दर्ज कराने के बावजूद हाल में एप्पल की बिक्री में बढ़ोतरी की दर कुछ सुस्त हो गई है। आईफोन की लोकप्रियता का आलम यह है कि वृद्धिदर के कम होने के बावजूद एप्पल ने रिकार्ड तिमाही मुनाफा दर्ज किया है।
एप्पल के शेयरों में आई 20 फीसदी की गिरावट
एप्पल का मुनाफा 26 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान दो प्रतिशत बढ़ा जो पिछले साल की तिमाही में 18.4 अरब डालर था जबकि आय भी दो प्रतिशत बढ़कर 75.9 अरब डालर रही। तिमाही नतीजा उम्मीद के अनुरूप रहा कि आईफोन की ब्रिकी - एप्पल की आय में दो तिहाई योगदान करने वाली - चरम पर पहुंच गई है और कंपनी को वृद्धि के नए स्रोतों की तलाश करनी होगी। एप्पल के शेयरों में इस चिंता के बीच पिछले साल से 20 प्रतिशत की गिरावट आई है।
मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने तिमाही नतीजे से जुड़े बयान में कहा, हमारी टीम ने एप्पल को विश्व के सबसे नवोन्मेषी उत्पादों और आईफोन, एप्पल वाच और एप्पल टीवी की रिकार्ड बिक्री के जरिए जबरदस्त मुनाफा दर्ज करने में मदद की। एप्पल ने इस दौरान एक अरब आईफोन, आईपैड, मैकिंटोश कंप्यूटर, आईपॉड टच उपकरण, एप्पल टीवी और एप्पल वाच बेचे।
तिमाही के दौरान एप्पल के आईफोन की बिक्री में वृद्धिदर रही सबसे कम
दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में एप्पल के आईफोन की बिक्री 7.48 करोड़ इकाई रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में हुई 7.45 करोड़ इकाई के मुकाबले तीन लाख इकाई ही बढ़ी है। इससे स्पष्ट है कि कभी बिक्री के नए-नए रिकॉर्ड बनाने वाले एप्पल के इस लोकप्रिय स्मार्टफोन की बिक्री की वृद्धिदर इस अवधि में सबसे कम रही। एप्पल के लिए निश्चित रूप से यह चिंता का विषय होगा।
कम कीमत के फोन बनाने वाली चीनी कंपनियों से मिल रही है कड़ी प्रतियोगिता
एप्पल के बारे में यह माना जाता है कि उसके प्रॉडकट्स का इस्तेमाल करने वाले यूज़र आसानी से दूसरे प्रॉडक्ट्स नहीं खरीदते। लेकिन पिछले कुछ वर्षों के दौरान चीन औऱ ताइवान के स्मार्टफोन निर्माताओं ने लेटेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स आईफोन से लगभग आधी या उससे भी कम कीमत पर बाज़ार में उतार दिए हैं। यह आईफोन की बिक्री पर आए नकारात्मक प्रभाव की एक वजह है। दूसरा, आईफोन की कीमतों में आई भारी उछाल की वजह से भी इसकी बिक्री की वृद्धिदर सुस्त हो रही है। भारत में आईफोन 6एस (64 जीबी) की कीमत करीब 60,000 रुपये है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस6 (64 जीबी) की कीमत करीब 40,000 रुपये है। इसके अलावा कई चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी हैं, जो इन महंगे फोन्स जैसे फीचर्स इनसे आधी कीमत पर ही उपलब्ध करा देती हैं।