A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp अब नहीं रहेगा पहले जैसा, होगा यह बड़ा बदलाव, कंपनी ने भी की पुष्टि

WhatsApp अब नहीं रहेगा पहले जैसा, होगा यह बड़ा बदलाव, कंपनी ने भी की पुष्टि

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। फेसबुक के कमाई बढ़ाने के प्रयासों के तहत अब वॉट्सऐप पर विज्ञापन दिखाने की तैयारी चल रही है।

WhatsApp says ads coming to Status tab | Pixabay Representational- India TV Hindi WhatsApp says ads coming to Status tab | Pixabay Representational

नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। फेसबुक के कमाई बढ़ाने के प्रयासों के तहत अब वॉट्सऐप पर विज्ञापन दिखाने की तैयारी चल रही है। मोबाइल मैसेंजिंग सेवा के उपाध्यक्ष क्रिस डैनियल ने बुधवार को कहा कि कंपनी अपने 'स्टेटस' फीचर में विज्ञापन दिखाएगी। डैनियल ने नई दिल्ली में कहा, ‘हम 'स्टेटस' में विज्ञापन डालने जा रहे हैं। यह कंपनी के लिए कमाई का प्राथमिक जरिया होगा, साथ ही व्यवसायों के लिए लोगों तक पहुंचने का अवसर भी होगा।’

डैनियल ने हालांकि यह नहीं बताया कि कंपनी ऐसा कब शुरू करने जा रही है। आपको बता दें कि WhatsApp के दुनिया भर में 1.5 अरब यूजर्स हैं, जिसमें 25 करोड़ से ज्यादा भारत में हैं। यह पहली बार होगा जब इस लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस में लोगों का विज्ञापनों से वास्ता पड़ेगा। WhatsApp के 'स्टेटस' फीचर में यूजर्स को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और एनिमेटेड जीआईएफ साझा करने की सुविधा दी जाती है, जो 24 घंटों बाद अपने आप गायब हो जाता है।

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग के WhatsApp द्वारा कमाई करने की योजना के कारण ही सोशल मीडिया मैसेजिंग सेवा के कई सह-संस्थापक कंपनी से अलग हो गए थे। उनमें से एक ब्रायन एक्टॉन ने हाल ही में फोर्ब्स से कहा था कि जकरबर्ग मैसेंजिंग सेवा से कमाई करने की जल्दी में हैं और इसके लिए इसकी एनक्रिप्शन प्रौद्योगिकी को भी कमजोर करने में जुटे हैं। एक्टॉन ने कहा, ‘टारगेटेड ऐडवर्टाइजिंग देने की तैयारी की जा रही है, जो मुझे नापसंद है।’