A
Hindi News टेक न्यूज़ व्हॉटसएप में आया नया फीचर, अब ग्रुप चैट में जुड़ सकेंगे 256 यूजर्स

व्हॉटसएप में आया नया फीचर, अब ग्रुप चैट में जुड़ सकेंगे 256 यूजर्स

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब ग्रुप में यूजर्स को ऐड करने की संख्या बढ़ चुकी है। पिछले दिनों अपनी सर्विस लाइफटाइम के लिए फ्री करने वाले पॉपुलर इंस्टेंट मेसेजिंग और वॉइस कॉलिंग ऐप व्हाट्सएप ने एक और नया फीचर ऐड किया है।

whatsapp- India TV Hindi whatsapp

नई दिल्ली: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब ग्रुप में यूजर्स को ऐड करने की संख्या बढ़ चुकी है। पिछले दिनों अपनी सर्विस लाइफटाइम के लिए फ्री करने वाले पॉपुलर इंस्टेंट मेसेजिंग और वॉइस कॉलिंग ऐप व्हाट्सएप ने एक और नया फीचर ऐड किया है।

ये भी पढ़े- Tips: अपने फोन में ऐसे बढ़ाएं Wi-Fi की स्पीड

अब आप ग्रुप चैट में 100 की जगह 256 लोगों को ऐड कर सकते हैं। व्हाट्सएप के नए वर्जन 2.12.437 में ये अपडेट आएगा। जो अभी व्हाट्सएप की ऑफिशियल साइट पर ही मौजूद है। जल्द ही ये अपडेट प्ले स्टोर पर भी आने की उम्मीद है।

शुरूआत में ग्रुप चैट में सिर्फ 50 लोगों को जोड़ने की सुविधा थी, जिसे नवंबर 2014 में बढ़ाकर 100 कर दिया गया और अब इस संख्या को ओर बढ़ाकर 256 कर दी गई है। फिलहाल यह अपडेटेड एप बीटा वर्जन में ही उपलब्ध है। यूजर्स इसे अभी व्हॉट्सएप के होमपेज से डाउनलोड कर सकते हैं।

चर्चा यह भी है कि इस एप में वीडियो कॉलिंग का फीचर भी जोड़ा जा सकता हैं। पिछले दिनों वीडियो कॉलिंग वाले वर्जन के स्क्रीनशॉट भी सामने आए थे। यह सुविधा अभी आईओएस और एंड्रॉयड एप पर उपलब्ध है। जल्द ही ब्लैकबैरी और विंडोज फोन पर उपलब्ध होगा।

साथ ही कंपनी आने वाले समय में बिजनेस उद्देश्य के लिए भी इस्तेमाल करने का सोच रही है तो उसे इसका फायदा हो सकता है। व्हॉट्सएप दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग एप है जो अपने उपभोक्ताओ की सुविधा के लिए समय-समय पर अपडेट की जाती है, हालही में आया अपडेट इसी प्रक्रिया का हिस्सा है, कंपनी ने मौजूदा समय में 100 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स आकड़ा पार किया है।