A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp के को-फाउंडर ने कहा, 'Facebook को डिलीट करने का वक्त आ गया है'

WhatsApp के को-फाउंडर ने कहा, 'Facebook को डिलीट करने का वक्त आ गया है'

कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के चलते विवादों से घिरे Facebook की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं...

WhatsApp co-founder Brian Acton tells everyone to delete Facebook | Twitter- India TV Hindi WhatsApp co-founder Brian Acton tells everyone to delete Facebook | Twitter

न्यूयॉर्क: कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के चलते विवादों से घिरे Facebook की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। अब दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के को-फाउंटर ब्रायन ऐक्टन ने ट्वीट करके सभी से फेसबुक को डिलीट करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि इस समय WhatsApp का मालिकाना हक Facebook के ही पास है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ऐक्टन ने फेसबुक को डिलीट करने के लिए लोगों से क्यों कहा है।

ऐक्टन ने कहा, 'It is time.#deletefacebook'। ऐक्टन को ट्विटर पर लगभग 26.5 हजार लोग फॉलो करते हैं। ऐक्टन के इस ट्वीट पर WhatsApp ने कोई टिप्पणी देने से साफ इनकार कर दिया। वहीं, ऐक्टन ने भी अभी तक इस राज पर से पर्दा नहीं उठाया है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। ऐक्टन लगभग 42,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने WhatsApp को 2014 में बेच दिया था। Facebook ने जेन कॉम और ब्रायन एक्टन से इस मैसेजिंग ऐप को 16 बिलियन डॉलर (लगभग 1.04 लाख करोड़ रुपये) में खरीद लिया था। कॉम ने जहां कंपनी के साथ काम जारी रखा, वहीं ऐक्टन ने अपना खुद का फाउंडेशन शुरू किया।


एक ब्रिटिश परामर्शदाता कंपनी कैंब्रिज ऐनालिटिका के आरोपों के बाद फेसबुक भारी मुश्किलों का सामना कर रहा है। कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक पर 5 करोड़ फेसबुक उपभोक्ताओं के डेटा का इस्तेमाल बिना उनकी अनुमति के राजनेताओं के लिए करने का आरोप लगाया है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व ब्रेक्सिट प्रचार अभियान भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इस मामले को लेकर अभी तक जकरबर्ग की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।