खतरे में आपका मोबाइल! इंडिया टीवी पर बताए गए बचाव के तरीके
'इंडिया टीवी' पर ‘मोबाइल हैकिंग’ पर एक खास कार्यक्रम प्रसारित किया। इस खास कार्यक्रम में आपके स्मार्टफोन पर मंडरा रहे खतरे के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए।
नई दिल्ली: दुनियाभर में इस समय मोबाइल फोन हैकिंग सबसे आम साइबर अपराध के रूप में उभरकर सामने आया है। इसके जरिए हैकर्स आपके मोबाइल फोन को हैक करके आपके फोन कॉल, मैसेज, डेटा, नेटबैंकिंग से जुड़ी जानकारियों और पासवर्ड्स वगैरह की जानकारी हासिल कर लेते हैं और उसका अवैध इस्तेमाल करते हैं। 'इंडिया टीवी' पर ‘मोबाइल हैकिंग’ पर एक खास कार्यक्रम प्रसारित किया गया। इस खास कार्यक्रम में आपके स्मार्टफोन पर मंडरा रहे खतरे के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए। इस मौके पर केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और Lucideus Tech के CEO एवं एथिकल हैकर साकेत मोदी ने बताया कि किस तरह से मोबाइल फोन्स हैक होते हैं और आप कैसे अपने मोबाइल या स्मार्टफोन या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सुरक्षित रख सकते हैं। लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें
LIVE UPDATE
- भारत को दुनिया को सबसे बड़ी डिजिटल ताकत बनाना हमारा लक्ष्य-रविशंकर प्रसाद
- पेमेंट सिक्योरिटी के मामले भीम एप दुनिया में बेहतरीन-साकेत मोदी
- दुनिया के कई देश भीम एप की तरह सुरक्षा से युक्त एप बनाने में जुटे हैं-साकेत मोदी
- भीम एप में किसी तरह के ओटीपी की जरूरत नहीं है-साकेत मोदी
- किसी भी एप का लेटेस्ट वर्जन यूज करें-साकेत मोदी
- अगर फोन में इंटरनेट ऑफ रहेगा तो फिर डेटा दूसरे सर्वर पर नहीं भेजा जा सकता-साकेत मोदी
- कॉमनसेंस को अप्लाई कीजिए, टेक्नोलॉजी में इसका उत्तर मिलेगा-रविशंकर प्रसाद
- जिस ऐप का यूज नहीं कर रहे हैं उसे अपने फोन पर नहीं रखें-साकेत मोदी
- व्हाट्स ऐप के जरिए कोई अनजान लिंक आता है तो उसे क्लिक नहीं करें-साकेत मोदी
- मेल के जरिए बैंक आकाउंट मांगने के मेल कम आने लगे हैं-रविशंकर प्रसाद
- पहले काफी मेल आते थे कि आपकी लॉटरी लग गई है, अब नहीं आते-रविशंकर प्रसाद
- ऐसे एप डाउनलोड नहीं करें जिसकी जरूरत नहीं करें-साकेत मोदी
- लोग अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखें-रविशंकर प्रसाद
- आप अपना मोबाइल फोन किसी को नहीं दें-साकेत
- 20 सेकेंड के अंदर आपके फोन का डाटा किसी के पास चला जाएगा-साकेत
- ये फोन हैकिंग नहीं है, केवल आपका डाटा संबंधित शख्स के पास चला जाता है-साकेत
- फोन से डेटा संबंधित शख्स के पास चला जाता है-साकेत
- सर्विस डाउनलोड करते ही आपका डेटा संबंधित शख्स के पास चला जाता है-साकेत
- मैंने किसी का फोन लेकर एक सर्विस डाउनलोड किया-साकेत
- अपना फोन किसी अनजाने शख्स को मत दो-रविशंकर प्रसाद
- 20 सेकेंड में फोन हैक होगा-साकेत मोदी
- स्मार्ट फोन को हैक करना काफी आसान-साकेत मोदी
- साकेत मोदी की कंपनी एंटी सिक्योरिटी बनाती है-रविशंकर प्रसाद
- आईटी एक्ट का उल्लंघन करेंगे तो जेल भी जाएंगे-रविशंकर प्रसाद
- मेरे अफसर भी यहां बैठे हैं, ये गलत करेंगे तो जेल जाएंगे-रविशंकर प्रसाद
- ऐसा काम नहीं करें जिससे देश में अनावश्यक पैनिक हो-रविशंकर प्रसाद
आपको बता दें कि साकेत मोदी साइबर सिक्यॉरिटी और मोबाइल हैकिंग के जाने-माने विशेषज्ञ हैं। वह यूजर्स को बताएंगे कि किस तरह से हैकर्स आपके मोबाइल फोन और यहां तक कि लैपटॉप्स को हैक करके मोबाइल वॉलेट्स, ऐप्स, फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सऐप, फोन बैंकिंग आदि तक अपनी पहुंच बनाते हैं।
स्मार्टफोन एक तरह से कंप्यूटर की तरह है, जिसमें आपकी ईमेल, डेटा, फाइनेंशियल और पर्सनल डिटेल सहित कई संवेदनशील जानकारियां होती हैं। यही कारण है कि 10 साल पहले जहां हैकर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर्स को हैक करने के लिए वायरस और मालवेयर भेजते थे, वहीं अब उनका फोकस स्मार्टफोन पर है। एक साधारण हैकर्स दूर बैठकर आपके मोबाइल की जानकारियां उड़ा सकता है, वहीं आपके स्मार्टफोन का किसी भी गैरकानूनी या देश विरोधी गतिविधि में इस्तेमाल कर सकता है। इसीलिए मोबाइल सिक्यॉर्टी एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अपने ऐंड्रॉयड फोन को हैक होने से बचाने के लिए उसकी स्क्रीन को पिन या पासवर्ड से प्रोटेक्ट करना चाहिए, और व्यक्तिगत ऐप्स को सुरक्षित रखने के लिए ‘ऐप लॉक’ को इंस्टॉल करना चाहिए। इसके अलावा अपने फोन के मेमरी कार्ड पर फोन बैंकिंग एवं नेट बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां नहीं रखनी चाहिए।