A
Hindi News टेक न्यूज़ वोडाफोन: उपभोक्ताओं को मिलेगा अब ज्यादा डेटा

वोडाफोन: उपभोक्ताओं को मिलेगा अब ज्यादा डेटा

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन इंडिया ने सोमवार को बताया कि अब उसके उपभोक्ता अपने वर्तमान डेटा पैक पर 67 फीसदी अधिक लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया, "पहले

vodafone- India TV Hindi vodafone

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन इंडिया ने सोमवार को बताया कि अब उसके उपभोक्ता अपने वर्तमान डेटा पैक पर 67 फीसदी अधिक लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया, "पहले 650 रुपये के डेटा पैक में 3 जीबी 3जी/4जी डेटा मिलता था। अब इसमें 5 जीबी डेटा मिलेगा, जोकि 67 फीसदी अधिक है। इसी प्रकार से 449 रुपये के 3जी/4जी पैक में अब 50 फीसदी अधिक डेटा मिलेगा, यानि अब 2 जीबी की बजाए 3 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 999 रुपये के 3जी/4जी पैक में अब 10 जीबी डेटा मिलेगा, जिसमें 54 फीसदी का फायदा है।"

वोडाफोन इंडिया के निदेशक (वाणिज्यिक) संदीप कटारिया ने बताया, "हम डेटा को अधिक किफायती और सुलभ बना रहे हैं। यह पहली बार ऑनलाइन आनेवाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेगा तथा डेटा उपभोग को बढ़ावा देगा।"