16MP के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo का यह दमदार स्मार्टफोन
स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को Vivo Y69 नाम दिया है।
नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को Vivo Y69 नाम दिया है। 14,990 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन 1 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Flipkart और Amazon India पर उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स के जरिए भी बेचा जाएगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जबकि इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह फोन शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
Vivo Y69 के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच का HD IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और 3GB RAM मौजूद है। फोन की इंटरनल मेमरी 32GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से और 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 2 सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आने वाला वीवो वाई69 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित फनटच ओएस 3.2 पर रन करता है।
Vivo Y69 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह वीवो का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें लाइव फोटो फीचर मौजूद है। फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है जो मूनलाइट सेंसर के साथ आता है। Vivo Y69 में 3,000 mAh की बैटरी दी गई है लेकिन यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है। वीवो वाई69 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और जायरोस्कोप के साथ 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं। 162.8 ग्राम के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.6 X 75.7 X 7.7mm है।