A
Hindi News टेक न्यूज़ जोर का झटका! अब YouTube चैनल के 10,000 व्यूज के बाद ही मिलेंगे पैसे

जोर का झटका! अब YouTube चैनल के 10,000 व्यूज के बाद ही मिलेंगे पैसे

YouTube पर अपने वीडियो अपलोड करके कई लोग न सिर्फ अपनी रचनात्मकता को लोगों के सामने लाते हैं, बल्कि अच्छी-खासी कमाई भी कर लेते हैं। लेकिन...

YouTube- India TV Hindi YouTube

नई दिल्ली: YouTube पर अपने वीडियो अपलोड करके कई लोग न सिर्फ अपनी रचनात्मकता को लोगों के सामने लाते हैं, बल्कि अच्छी-खासी कमाई भी कर लेते हैं। लेकिन अब यूट्यूब की नई पॉलिसी के मुताबिक यूट्यूब पर वीडियो डालने वाले के हाथ तब तक पैसा नहीं आएगा, जब तक कि उनके चैनल को 10,000 व्यूज न मिल जाएं।

इन्हें भी पढ़ें:

दरअसल, यूट्यूब ने अपनी 'यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम' (YPP) में बड़ा बदलाव किया है। इस प्रोग्राम को 2007 में शुरू किया गया था। इसके मुताबिक यूट्यूब पर कोई भी व्यक्ति अपना वीडियो अपलोड कर सकता है और उसके वीडियो के साथ विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इन विज्ञापनों से होने वाली कमाई का एक हिस्सा यूट्यूब वीडियो अपलोड करने वाले के खाते में जाता है। अब अपनी पॉलिसी में बदलाव के बारे जानकारी देते हुए यूट्यूब ने कहा है कि अबसे सिर्फ उन्हीं निर्माताओं को पैसा मिलेगा, जिनका चैनल कम से कम 10,000 व्यूज हासिल कर चुका हो।

इन्हें भी पढ़ें:

YouTube ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'हम YPP वीडियो पर तब तक किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं देंगे, जब तक कि चैनल को 10,000 व्यूज नहीं मिल जाते। इस नई पॉलिसी की वजह से हमें चैनल की वैधता की जांच करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। साथ ही इससे हमें इस बात की पुष्टि करने में भी मदद मिलेगी कि चैनल हमारे दिशा-निर्देशों और विज्ञापनकर्ताओं की पॉलिसी के मुताबिक है भी या नहीं। एक बार 10,000 व्यूज पार हो जाने के बाद निर्माताओं को इससे पहले होने वाली कमाई में भी हिस्सा दिया जाएगा।'