नई दिल्ली। गूगल ने मंगलवार को एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो भारत में यूजर्स को पीपुल कार्ड बनाने की अनुमति देता है। यह एक तरह से वर्चुअल कार्ड की तरह हैं, जो यूजर्स के लिए ऑनलाइन उपस्थिति बनाने और दूसरों को खोजने में मदद करेगा। सबसे पहले भारत में पेश किया गया फीचर, जिसका पिछले कई वर्षों से परीक्षण चल रहा था, गूगल सर्च पर यूजर्स को एक वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने की अनुमति देता है। गूगल सर्च की प्रोटक्ट मैनेजर लॉरेन क्लार्क ने कहा कि यह फीचर यूजर्स की वेबसाइट या सोशल प्रोफाइल और उनकी जानकारी को हाईलाइट करता है।
उन्होंने कहा कि नए फीचर का लक्ष्य लाखों लोगों, प्रभावीजनों, उद्यमियों, संभावित कर्मचारी, स्व-रोजगार लोगों, फ्री लांसर आदि के लिए विजिटिंग कार्ड उपलब्ध कराना है। आज से शुरू हुए इस फीचर की मदद से पूरे भारत में यूजर्स अपने मोबाइल फोन पर अंग्रेजी में पीपुल कार्ड को सर्च कर सकेंगे।
जब एक यूजर किसी के नाम और एक उपलब्ध कार्ड को सर्च करता है, तब वे नाम, प्रोफेशन और लोकेशन देख पाएंगे और कार्ड पर टैप कर पाएंगे। जो लोग एक जैसे नाम शेयर करेंगे, उनके लिए सर्च कई परिणाम दिखाएगा और यूनिक जानकारी विभिन्न लोगों के बीच सही जानकारी हासिल करने में यूजर्स की मदद करेगी।
क्लार्क ने कहा कि गूगल ने पीपुल कार्ड पर क्वालिटी के लिए प्रोटेक्शन और कंट्रोल को एक साथ लागू किया है। एक गूगल एकाउंट पर एक केवल एक पीपुल कार्ड बनाने की अनुमति होगी। प्रत्येक नए कार्ड के लिए, यूजर को विशिष्ट मोबाइल नंबर के साथ एकाउंट को प्रमाणित करना होगा।
पीपुल कार्ड बनाने के लिए यूजर को अपने गूगल एकाउंट्स से एक इमेज का चुनाव करना होगा, स्वयं के बारे में विवरण लिखना होगा,अपनी वेबसाइट या सोशल प्रोफाइल को लिंक करना होगा और फोन नंबर या ईमेल आईडी को दर्ज करना होगा। कार्ड बनाने और इसके डिस्प्ले की सुविधा केवल मोबाइल फोन पर ही उपलब्ध होगा।