A
Hindi News टेक न्यूज़ फेसबुक पर पर्सनल बातें शेयर करने से क्यों कतरा रहे हैं यूजर्स, जानिए

फेसबुक पर पर्सनल बातें शेयर करने से क्यों कतरा रहे हैं यूजर्स, जानिए

अचानक लोग फेसबुक पर अपने निजी जीवन के बारे में कुछ भी शेयर करने से कतरा रहे हैं।

facebook

इस साल एक मीटिंग के दौरान फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग ने लोगों को पर्सनल शेयरिंग के लिए प्रोत्साहित किया था। फेसबुक ने कई ऐसे प्रयोग किए है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग फेसबुक पर पर्सनल शेयरिंग करें। इस प्रकार का एक फीचर है 'on this day' इस फीचर में बीते साल की इसी दिन की तस्वीरों को आप फिर से शेयर कर सकते हैं। इस फीचर में आप इस दिवाली पर बीते साल की अपनी यादगार दिवाली की तस्वीरें डाल सकते हैं। इसी के साथ-साथ स्मार्टफोन में फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए भी फेसबुक ने नए फीचर डाले हैं।

एक न्यूज साइट की खबर के अनुसार लोग फेसबुक पर अपनी पर्सनल चीजें शेयर करने की बजाय न्यूज स्टोरी आदि को अधिक शेयर करते हैं। फेसबुक पर पर्सनल शेयरिंग का आंकड़ा बीते साल 2015 में 21 फीसदी गिरा है।