वॉशिंगटन: अमेरिका, जापान और रूस के 3 अंतरिक्षयात्रियों का एक दल रविवार को 6 महीने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) रवाना हो गया। ये यात्री रूस के सोयुज अंतरिक्ष यान पर सवार होकर कजाकिस्तान स्थित बैकोनूर प्रक्षेपण केंद्र से स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि यान में नासा के स्कॉट टिंगल, रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉस्मस के एंटन श्कपलेरोव और जापानी एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के नोरिशिज कनाई सवार हैं, जिनकी 19 दिसंबर को अंतरिक्ष केंद्र के रासवेट मॉड्यूल से जुड़ने की योजना है। इन तीनों के पहुंचने से अंतरिक्ष केंद्र में कुल कर्मियों की संख्या 6 हो जाएगी।
ये तीनों रोसकास्मस एक्सपेंडिशन 54 कें कमांडर अलेक्जेंडर मिसुरकिन और उनकी टीम के सदस्यों मार्क वांडे हेई और जोई अकाबा के साथ विभिन्न अनुसंधानों पर काम करेंगे, जिसमें अल्प गुरुत्वाकर्षण वातावरण में फाइबर ऑप्टिक फिलामेंट्स के निर्माण के लाभों का शोध भी शामिल है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इन तीनों वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष केंद्र में फरवरी 2018 तक रहने की योजना है, जिसके बाद वे अप्रैल में वापस लौट आएंगे। इस दौरे की एक और खास बात यह है कि एस्कोप्लरोव मार्च में होने वाले रूस के राष्ट्रपति चुनाव में अंतरिक्ष से वोट डालेंगे। उन्होंने कहा था, ‘हम अंतरिक्षयात्री चाहते हैं कि रूस के सभी सजग नागरिक राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लें।'
वैसे ISS के लिए ज्यादातर उड़ानों को अब करीब 6 घंटे लगते हैं लेकिन ये तीनों प्रक्षेपण के समय इस प्रयोगशाला की अवस्थिति के चलते अधिक घुमावदार मार्ग अपना रहे हैं और उन्हें 2 दिन का समय लग जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार यह यान मंगलवार को सुबह 9 बजे तक पहुंच जाएगा।