A
Hindi News टेक न्यूज़ देखें और बताएं, क्या 'बुलेट' को टक्कर दे पाएगी यह अमेरिकन मोटरसाइकल?

देखें और बताएं, क्या 'बुलेट' को टक्कर दे पाएगी यह अमेरिकन मोटरसाइकल?

भारत में क्रूजर बाइक्स पसंद करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि कई विदेशी कंपनियां धीरे-धीरे भारत का रुख कर रही हैं। पिछले दिनों एक नई अमेरिकन कंपनी यूएम मोटरसाइकल्स ने भारतीय बाइक बाजार में दस्तक दी।

यूएम मोटरसाइल्स रेनेगेड कमांडो। (फोटो: umglobal.com)
यूएम मोटरसाइकल्स की रेनेगेड कमांडो की संबाई 2257एमएम, चौड़ाई 820एमएम और ऊंचाई 1140एमएम है। इस मोटरसाइकल का वीलबेस 1545एमएम है। जहां तक इसके ग्राउंड क्लियरेंस का सवाल है तो वह 150एमएम है।

इस मोटरसाइकल की सीटों को खास तरह से डिजाइन किया गया है। इसकी डिजाइन की वजह से राइडर को लंबी दूरी की यात्रा में भी थकान का अनुभव नहीं होता है।

अगले पेज पर जानें बाइक की टॉप स्पीड के बारे में